scriptLoot gang captured in CCTV: Video: राइस मिल व ईंट व्यवसायी के घर घुसे कट्टे से लैस 4 नकाबपोश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात | Loot gang captured in CCTV: 4 masked men armed with guns entered the house of a rice millers | Patrika News
अंबिकापुर

Loot gang captured in CCTV: Video: राइस मिल व ईंट व्यवसायी के घर घुसे कट्टे से लैस 4 नकाबपोश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Loot gang captured in CCTV: चौकीदार को धमकी देते हुए कहा दरवाजा खुलवाने, व्यवसायी के परिवार की सूझबूझ से टली बड़ी घटना, नकाबपोशों को लौटना पड़ा बैरंग

अंबिकापुरMar 18, 2025 / 04:20 pm

rampravesh vishwakarma

Loot gang captured in CCTV: Video: राइस मिल व ईंट व्यवसायी के घर घुसे कट्टे से लैस 4 नकाबपोश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Police on the spot

अंबिकापुर. सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी राइस मिल व ईंट व्यवसायी के मकान में 17 मार्च की रात कट्टे से लैस 4 नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला। उन्होंने बाहर का गेट खोलकर भीतर प्रवेश (Loot gang captured in CCTV) किया और चौकीदार को कब्जे में ले लिया। कट्टे की नोंक पर उसे धमकी देकर दरवाजा खुलवाने कहा गया। इस बीच व्यवसायी व उसके परिवार की सूझबूझ से लूट की बड़ी घटना टल गई। अंत में नकाबपोशों को बैरंग लौटना पड़ा। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
CCTV footage
सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राधापुर निवासी राजेंद्र अग्रवाल की राइस मिल संचालक हंै। उनका ईंट-भट्ठे का भी कारोबार है। 17 मार्च की रात वे अपने परिवार के साथ घर में थे। रात 9.20 बजे मेन गेट खोलकर कट्टे से लैस 4 नकाबपोश उनके मकान में दाखिल (Loot gang captured in CCTV) हुए।
मकान में घुसते ही उन्होंने गेट के भीतर रहे चौकीदार को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद कट्टे की नोंक पर उससे घर का दरवाजा खुलवाने कहा। कुछ देर तक नकाबपोश (Loot gang captured in CCTV) उसे धमकी देते रहे,
इधर व्यवसायी व उसके परिवार के सदस्यों ने किसी अनहोनी की आशंका पर दरवाजा नहीं खोला। दरवाजा नहीं खुलने पर वे चौकीदार का मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें

Road accident: सडक़ हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत, मशीन लेकर आग बुझाने जा रहे थे जंगल

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

व्यवसायी के मकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। लूट की नीयत से घर में घुसे नकाबपोशों द्वारा चौकीदार को कब्जे में लेने व धमकी देने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद (Loot gang captured in CCTV) हो गई है। नकाबपोशों के चले जाने के बाद व्यवसायी ने मामले की सूचना सीतापुर थाने में दी।
Loot gang captured in CCTV: Video: राइस मिल व ईंट व्यवसायी के घर घुसे कट्टे से लैस 4 नकाबपोश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
Police investigation

Loot gang captured in CCTV: जांच करने पहुंची पुलिस

व्यवसायी की रिपोर्ट पर सीतापुर थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा। हुलिए के आधार पर पुलिस अज्ञात नकाबपोशों (Loot gang captured in CCTV) की तलाश में जुट गई है।
Loot gang captured in CCTV: Video: राइस मिल व ईंट व्यवसायी के घर घुसे कट्टे से लैस 4 नकाबपोश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
CCTV footage
गौरतलब है कि फरवरी माह में सीतापुर निवासी एक व्यवसायी के घर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। एक महीने के भीतर यह दूसरी घटना है।

Hindi News / Ambikapur / Loot gang captured in CCTV: Video: राइस मिल व ईंट व्यवसायी के घर घुसे कट्टे से लैस 4 नकाबपोश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

ट्रेंडिंग वीडियो