scriptचरित्र शंका कर पति बना हत्यारा! टांगी से काटा पत्नी का गला, आरोपी गिरफ्तार.. | Husband murderer suspecting character wife! Cuts wife's | Patrika News
अंबिकापुर

चरित्र शंका कर पति बना हत्यारा! टांगी से काटा पत्नी का गला, आरोपी गिरफ्तार..

CG Murder News: अंबिकापुर जिले के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के नर्मदापुर में बुधवार की शाम करीब 5 बजे चरित्र शंका पर पति ने टांगी से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

अंबिकापुरApr 17, 2025 / 01:06 pm

Shradha Jaiswal

चरित्र शंका कर पति बना हत्यारा! टांगी से काटा पत्नी का गला, आरोपी गिरफ्तार..
CG Murder News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के नर्मदापुर में बुधवार की शाम करीब 5 बजे चरित्र शंका पर पति ने टांगी से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया। सूचना पर कमलेश्वरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पति को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें

CG murder news: शराब लेने गया था युवक, इधर दोस्त खा गया सारी बिरयानी, लौटा तो कर दी हत्या

CG Murder News: पत्नी की गर्दन धड़ से अलग

जानकारी के अनुसार खेल साय मांझी कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नर्मदापुर का रहने वाला है। वह अपनी पत्नी मुड़ाई मांझी के चरित्र पर शंका करता था। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच पिछले दो से तीन दिनों से विवाद चल रहा था। बुधवार की शाम पुन: पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया।
गुस्से में आकर खेल साय माझी ने टांगी से पत्नी के गर्दन पर हमला कर दिया। इससे महिला का गर्दन धड़ से अलग हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर कमलेश्वरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।

Hindi News / Ambikapur / चरित्र शंका कर पति बना हत्यारा! टांगी से काटा पत्नी का गला, आरोपी गिरफ्तार..

ट्रेंडिंग वीडियो