scriptCrime news: 50 हजार रुपए लेकर घर से भागी 8वीं की छात्रा, दूसरी रात लौटी और बताई 2 युवकों की करतूत | Crime news: Class 8 student ran away from home with 50,000 rupees | Patrika News
अंबिकापुर

Crime news: 50 हजार रुपए लेकर घर से भागी 8वीं की छात्रा, दूसरी रात लौटी और बताई 2 युवकों की करतूत

Crime news: दोनों युवकों के चंगुल से छूटकर आई 14 वर्षीय किशोरी ने मां से बताई पूरी बात, पिता ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

अंबिकापुरApr 19, 2025 / 03:43 pm

rampravesh vishwakarma

Crime news: 50 हजार रुपए लेकर घर से भागी 8वीं की छात्रा, दूसरी रात लौटी और बताई 2 युवकों की करतूत

Gandhinagar police station

अंबिकापुर. गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी 14 वर्षीय छात्रा को 2 युवकों ने बहलाया-फुसलाया और घर से 50 हजार रुपए लेकर आने कहा। उनके झांसे में आकर छात्रा रात में रुपए (Crime news) लेकर घर से निकल गई। परिजन उसकी खोजबीन में लगे थे, इसी बीच दूसरी रात वह घर आई और परिजनों को पूरी बात बताई। उसने बताया कि रुपए आरोपियों ने रख लिए हैं और उसे किसी अन्य ले जाने की तैयारी में थे। इसी बीच वह उनके चंगुल से भाग गई। रिपोर्ट पर पुलिस ने 2 युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
16 अप्रैल को रात लगभग 2 से 2.30 बजे के बीच 14 वर्षीय लडक़ी घर से गायब (Crime news) हो गई थी। इसकी रिपोर्ट लडक़ी के पिता ने थाने में दर्ज कराई थी, जिस पर 2 नामजद आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने केस दर्ज किया था। किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया था कि उनकी पुत्री ने 8वीं की परीक्षा दी है, उसे एक वर्ष से एक युवक परेशान कर रहा था।
15 अप्रैल की रात 10.30 बजे पत्नी एवं दोनों बच्चों के साथ खाना खाकर वह सो गया था। 16 अप्रैल को सुबह 5 बजे पत्नी उठी और बच्चों के कमरे की ओर गई, लेकिन वहां सबसे छोटी बेटी नहीं थी। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला। घर में रखे 55 हजार रुपए भी गायब (Crime news) थे।
यह भी पढ़ें

Commits suicide: Video: होटल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटकती मिली युवक की लाश, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें…

Crime news: 24 घंटे बाद घर लौटी किशोरी

पिता ने बताया कि 16 अप्रैल की रात नाबालिक लडक़ी घर आई। पत्नी ने जब उससे पूछताछ की तो बताया कि 16 अप्रैल की रात 2 से 2.30 बजे के बीच 2 लडक़े उसके घर के पास आए और उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे। उन्हीं कहने पर वह आलमारी से 50 हजार रुपए भी साथ ले गई थी।
उक्त रुपयों (Crime news) को युवकों ने उससे ले लिया था। दोनों उसे शहर से लगे गोरसीडबरा तरफ ले गए थे और कहीं बाहर ले जाने की तैयारी में थे। इसके बाद वह भागकर घर आ गई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Ambikapur / Crime news: 50 हजार रुपए लेकर घर से भागी 8वीं की छात्रा, दूसरी रात लौटी और बताई 2 युवकों की करतूत

ट्रेंडिंग वीडियो