सरगुजा ने टॉस जीतकर (T-20 cricket) पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम की शुरुआत शानदार रही और बल्लेबाजों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ रन बनाए। टीम के सलामी बल्लेबाज कृष चोपड़ा ने आतिशी अंदाज में खेलते हुए 80 रनों की पारी खेली। उन्होंने कई आकर्षक चौके-छक्कों की मदद से मैदान पर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
उनके साथ कप्तान और अनुभवी रणजी खिलाड़ी आशुतोष सिंह ने भी शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 51 रनों की ठोस पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। सरगुजा ने अपने 20 ओवरों में मात्र 4 विकेट खोकर 204 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
T-20 cricket: 120 रन ही बना सकी कोरिया की टीम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोरिया की टीम दबाव में नजर आई। सरगुजा (T-20 cricket) के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को बांधकर रखा। आयुष सिंह ने अपनी तेज गेंदबाजी से कोरिया के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।
उन्होंने 5 विकेट लिए, जबकि अनुपम टोप्पो ने भी 2 विकेट चटकाए। कोरिया की पूरी टीम 15 ओवर के भीतर ही 120 रनों पर सिमट गई और सरगुजा ने 84 रनों की बड़ी जीत हासिल की।
आगामी मुकाबलों के लिए मिला आत्मविश्वास
इस जीत के साथ सरगुजा की टीम (T-20 cricket) को आगामी मुकाबलों में आत्मविश्वास मिला है। टीम के प्रदर्शन से सरगुजा क्रिकेट संघ में उत्साह का माहौल है। संघ के अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंह देव और सचिव विनीत विशाल जायसवाल ने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए आने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
टीम के कोच मृगांक साहू ने खिलाडिय़ों की मेहनत और समर्पण को सराहा। यह जानकारी सरगुजा क्रिकेट संघ के प्रवक्ता अलंकार तिवारी ने दी।