scriptT-20 cricket: सीनियर टी-20 क्रिकेट में कृष और रणजी प्लेयर आशुतोष ने जड़े फिफ्टी, 84 रनों से हारा कोरिया | T-20 cricket: Ranji players Ashutosh and Krish hit half centuries in senior T-20 cricket | Patrika News
अंबिकापुर

T-20 cricket: सीनियर टी-20 क्रिकेट में कृष और रणजी प्लेयर आशुतोष ने जड़े फिफ्टी, 84 रनों से हारा कोरिया

T-20 cricket: रायपुर के आरडीसीए मैदान में खेली जा रही है मेंस सीनियर टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता, प्लेट गु्रप सरगुजा ने कोरिया को हराया

अंबिकापुरApr 20, 2025 / 05:27 pm

rampravesh vishwakarma

T-20 cricket: सीनियर टी-20 क्रिकेट में कृष और रणजी प्लेयर आशुतोष ने जड़े फिफ्टी, 84 रनों से हारा कोरिया

Cricket news

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा मेंस सीनियर टी-20 टूर्नामेंट (T-20 cricket) का आयोजन आरडीसीए मैदान रायपुर में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के तहत के प्लेट ग्रुप में सरगुजा और कोरिया के मध्य मुकाबला खेला गया। इसमें सरगुजा की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कोरिया को 84 रनों से हरा दिया। सरगुजा के लिए रणजी प्लेयर आशुतोष सिंह व कृष चोपड़ा ने शानदार अद्र्धशतकीय पारी खेली।
सरगुजा ने टॉस जीतकर (T-20 cricket) पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम की शुरुआत शानदार रही और बल्लेबाजों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ रन बनाए। टीम के सलामी बल्लेबाज कृष चोपड़ा ने आतिशी अंदाज में खेलते हुए 80 रनों की पारी खेली। उन्होंने कई आकर्षक चौके-छक्कों की मदद से मैदान पर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
उनके साथ कप्तान और अनुभवी रणजी खिलाड़ी आशुतोष सिंह ने भी शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 51 रनों की ठोस पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। सरगुजा ने अपने 20 ओवरों में मात्र 4 विकेट खोकर 204 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
यह भी पढ़ें

Surguja IG: सरगुजा आईजी अंकित गर्ग का ट्रांसफर, आईपीएस दीपक कुमार झा होंगे नए आईजी

T-20 cricket: 120 रन ही बना सकी कोरिया की टीम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोरिया की टीम दबाव में नजर आई। सरगुजा (T-20 cricket) के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम को बांधकर रखा। आयुष सिंह ने अपनी तेज गेंदबाजी से कोरिया के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।
उन्होंने 5 विकेट लिए, जबकि अनुपम टोप्पो ने भी 2 विकेट चटकाए। कोरिया की पूरी टीम 15 ओवर के भीतर ही 120 रनों पर सिमट गई और सरगुजा ने 84 रनों की बड़ी जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें

Road accident: पलटनिया मोड़ में पलट गई बारातियों से भरी पिकअप, 11 वर्षीय बच्चे की मौत, आधा दर्जन घायल

आगामी मुकाबलों के लिए मिला आत्मविश्वास

इस जीत के साथ सरगुजा की टीम (T-20 cricket) को आगामी मुकाबलों में आत्मविश्वास मिला है। टीम के प्रदर्शन से सरगुजा क्रिकेट संघ में उत्साह का माहौल है। संघ के अध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंह देव और सचिव विनीत विशाल जायसवाल ने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए आने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
टीम के कोच मृगांक साहू ने खिलाडिय़ों की मेहनत और समर्पण को सराहा। यह जानकारी सरगुजा क्रिकेट संघ के प्रवक्ता अलंकार तिवारी ने दी।

Hindi News / Ambikapur / T-20 cricket: सीनियर टी-20 क्रिकेट में कृष और रणजी प्लेयर आशुतोष ने जड़े फिफ्टी, 84 रनों से हारा कोरिया

ट्रेंडिंग वीडियो