scriptछत्तीसगढ़ी में सुसाइड नोट लिखा- कुछ बात हावय जेकर से तकलीफ हे… गुपचुप बेचने वाली युवती ने लगाई फांसी, छाया मातम | Girl hangs herself by writing suicide note in Chhattisgarhi | Patrika News
कोरबा

छत्तीसगढ़ी में सुसाइड नोट लिखा- कुछ बात हावय जेकर से तकलीफ हे… गुपचुप बेचने वाली युवती ने लगाई फांसी, छाया मातम

Suicide News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले युवती ने सुसाइड नोट भी लिखा है।

कोरबाApr 18, 2025 / 05:49 pm

Khyati Parihar

छत्तीसगढ़ी में सुसाइड नोट लिखा- कुछ बात हावय जेकर से तकलीफ हे… गुपचुप बेचने वाली युवती ने लगाई फांसी, छाया मातम
Suicide News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले युवती ने सुसाइड नोट भी लिखा है। छत्तीसगढ़ी में सुसाइड नोट लिखते हुए युवती ने कहा कि कुछ बात हावय जेकर से तकलीफ हे। युवती के इस आत्मघाती कदम से परिजनों में शोक व्याप्त है। यह पूरा मामला बालको थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, नेहरू नगर में प्रीति चौहान (26) गुपचुप का ठेला लगाती थी। गुरुवार रात वह काम के बाद घर लौटी और सोने चली गई। शुक्रवार सुबह कपड़े के फंदे में लटका शव मिला। मृतका की मां चमरा राम चौहान रेशम विभाग में कार्यरत है। सुबह जब वह देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली, तो परिजनों ने छज्जा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। जैसे ही परिजन कमरे में गए तो मंजर देख हैरान रह गए। उन्होंने अपनी बेटी को फंदे पर लटकते हुए देखा। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी।

छत्तीसगढ़ी में सुसाइड नोट

बताया जा रहा है कि युवती के पास एक सुसाइड नोट मिला है जो छत्तीसगढ़ी लिखा हुआ है उसने लिखा है कि वह अपने माता-पिता और घर वालों से बेहद प्यार करती है लेकिन उसे तकलीफ है इसलिए वह इस दुनिया से अलविदा कह रही है। घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और युवती के शव को अपने कब्जे में ले लिया। फिलहाल बालको पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया और आगे की जांच करवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें

Suicide Case: जेसीबी ऑपरेटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कमरे में इस हाल में मिली लाश, फैली सनसनी

गुपचुप (स्नैक्स) का ठेला चलाती थी मृतिका

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रीति 12वीं पास थी और बालको में गुपचुप (स्नैक्स) का ठेला चलाती थी। घटना वाली रात को वह अपनी दुकान बंद कर सीधे सोने चली गई थी। परिवार को लगा कि वह थकी हुई है। इसी अगले सुबह परिजनों को इस दुःखद घटना की जानकारी हुई।

Hindi News / Korba / छत्तीसगढ़ी में सुसाइड नोट लिखा- कुछ बात हावय जेकर से तकलीफ हे… गुपचुप बेचने वाली युवती ने लगाई फांसी, छाया मातम

ट्रेंडिंग वीडियो