scriptCG News: फोन पे से पैसा भेजने का दिया झांसा, किसान से कर दी 95 हजार की ठगी | Tricked into sending money through PhonePe | Patrika News
अंबिकापुर

CG News: फोन पे से पैसा भेजने का दिया झांसा, किसान से कर दी 95 हजार की ठगी

CG News: फ़ोन पे से पैसा भेजने के नाम पर किसान से 95 हजार की ठगी हो गई। आरोपी ने कहा कि उसका फोन पे नहीं चल रहा है, वह अपने पुत्र के फोन पे से रकम उसके खाते में डलवा रहा है।

अंबिकापुरApr 19, 2025 / 02:24 pm

Love Sonkar

CG News: फोन पे से पैसा भेजने का दिया झांसा, किसान से कर दी 95 हजार की ठगी
CG News: मणिपुर थाना अंतर्गत ग्राम सुन्दरपुर निवासी कृषक अज्ञात फोनधारक के झांसे में आकर 95 हजार की ठगी का शिकार हो गया। ग्राम सुन्दरपुर निवासी धन्नू राम यादव ने पुलिस को बताया है कि 22 मार्च को उसके मोबाइल नंबर पर एक संदिग्ध कॅाल आया। फोन करने वाला मेरा आवाज पहचान रहे हो कहते हुए उसके साथ बातचीत करने लगा। जब वह बोला कि नहीं पहचान रहा हूं, तो आवाज पहचानने के लिए कहा। जब वह बोला कि आप मानिकपुरी गुरुजी बोल रहे हैं, तो वह कहा कि हां मैं मानिकपुरी ही बोल रहा हूं।
यह भी पढ़ें: CG News: खुद को अधिकारी बताकर किया फोन, सरपंच से हो गई 25 हजार की ठगी

इसके बाद वह कहा कि उसका फोन पे नहीं चल रहा है, वह अपने पुत्र के फोन पे से रकम उसके खाते में डलवा रहा है। इसके बाद कृषक के खाता में फोन पे से 25 हजार रूपये डालने का मैसेज आया और उसमें से 15 हजार रुपये वापस भेजकर 10 हजार रुपये अपने पास रख लेने के लिए कहा गया। इसके बाद 35 हजार रुपये का मैसेज आया, जिसमें से 30 हजार रुपये भेजने और 05 हजार रुपये रख लेने के लिए कहा गया।
पुन: 55 हजार रुपये का मैसेज आया इसमें से 50 हजार रुपये रखकर 05 हजार रुपये रख लेने के लिए कहा गया। इसके बाद खाते से कुल 95 हजार रुपये कटने का संदेश मिलने पर उसके होश उड़ गए। साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Ambikapur / CG News: फोन पे से पैसा भेजने का दिया झांसा, किसान से कर दी 95 हजार की ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो