scriptपांच साल में चार बच्चे, बेटियां हुई तो पत्नी और बेटियों को दी ये खौफनाक सजा, बेटों को लेकर भागा पति… | rajasthan-alwar-father-abandons-wife-daughters-on-road | Patrika News
अलवर

पांच साल में चार बच्चे, बेटियां हुई तो पत्नी और बेटियों को दी ये खौफनाक सजा, बेटों को लेकर भागा पति…

Alwar News: कुछ दिन पहले ही उसने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था। तभी से घर में बवाल चल रहा था।

अलवरApr 24, 2025 / 01:31 pm

JAYANT SHARMA

POLICE

DEMO IMAGE

Rajasthan Crime News: राजस्थान के अलवर शहर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। पांच साल में चार बच्चे हुए। दो बेटे होने के बाद पत्नी फिर से गर्भवती हुई। इस बार दो बेटियों को जन्म दिया और उसी बात से बवाल हो गया। जुड़वां बेटियों के जन्म के बाद पति ने पत्नी को पीटा और घर से निकाल दिया। साथ ही दोनों बेटियों को भी चारपाई से उठाकर नीचे फेंक दिया और बाद में बेटों को लेकर फरार हो गया। मामले की जांच सदर थाना पुलिस कर रही है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थे। उसका पीहर अलवर के दिल्ली दरवाजा इलाके में बताया जा रहा है। उसके माता-पिता का निधन हो चुका है और परिवार में दादी है। प्रिया का मई 2020 में विवाह मालाखेड़ा इलाके में रहने वाले समय सिंह के साथ हुआ था। समय सिंह और प्रिया के कुछ साल पहले दो बेटों का जन्म हुआ था और अब फिर से प्रिया गर्भवती थी। कुछ दिन पहले ही उसने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था। तभी से घर में बवाल चल रहा था।
प्रिया ने पुलिस को बताया कि 22 अप्रेल को भी मारपीट की थी और बेटियों को भी चारपाई से फेंका था। उसके बाद आज अपने साथ ले आया और तूलेड़ा रोड पर मारपीट कर छोड़ गया। दोनों बेटियों को भी छोड़ गया और साथ में दोनों बेटों को ले गया। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने प्रिया से नंबर लेकर उसके किसी परिचित को फोन किया और बाद में परिचित मौके पर आया। उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

Hindi News / Alwar / पांच साल में चार बच्चे, बेटियां हुई तो पत्नी और बेटियों को दी ये खौफनाक सजा, बेटों को लेकर भागा पति…

ट्रेंडिंग वीडियो