scriptतीसरी वाली का चला ऐसा जादू , दो बीवियों को छोड़ भागा पति! | unique case of man left his two wives and ran away with the third woman in alirajpur mp | Patrika News
अलीराजपुर

तीसरी वाली का चला ऐसा जादू , दो बीवियों को छोड़ भागा पति!

unique case: एक शख्स अपनी दो पत्नियों को छोड़ तीसरी महिला के साथ फरार हो गया। परेशान पत्नी ने बच्ची के भरण-पोषण और पति की तलाश के लिए पुलिस से गुहार लगाई।

अलीराजपुरApr 23, 2025 / 02:02 pm

Akash Dewani

unique case of man left his two wives and ran away with the third woman in alirajpur mp
unique case: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के अंतर्गत चंद्रशेखर आजादनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रिंगोल से एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक शख्स अपनी दो पत्नियों को छोड़कर तीसरी महिला संग फरार हो गया। इसको लेकर परेशान दूसरी पत्नी ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल को आवेदन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई।

पहले भी रचाए दो विवाह, अब तीसरी बार भागा

पत्नी ने बताया कि करीब दो साल पहले उसकी शादी बाबू सिंगाड़ से हुई थी। बाबू पहले भी 18 साल पहले एक विवाह कर चुका है। दूसरा विवाह होने के बावजूद दोनों पत्नियां साथ रह रही थीं। हालांकि एक माह पहले बाबू तीसरी महिला के साथ अचानक गायब हो गया, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़े – सीएम मोहन यादव बने नाना, नन्ही नातिन पर लुटाया प्यार, देखें वीडियो

छोटी बच्ची का हो रहा बुरा हाल

पत्नी ने बताया कि उसकी एक छोटी बच्ची भी है, जिसका पालन-पोषण अब मुश्किल हो रहा है। पति की गैरमौजूदगी से वह मानसिक और आर्थिक रूप से बेहद परेशान है। इस संबंध में 25 मार्च को आजादनगर थाने में शिकायत भी दी गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

भागने वाली महिला पहले छोड़ चुकी है तीन पति

पत्नी ने मीडिया को बताया कि जिस महिला के साथ बाबू भागा है, वह भी कोई आम महिला नहीं, बल्कि पहले ही तीन पतियों को छोड़ चुकी है। मामले को लेकर एएसपी प्रदीप पटेल ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है और जांच के लिए इसे संबंधित थाना भेजा जा रहा है।

Hindi News / Alirajpur / तीसरी वाली का चला ऐसा जादू , दो बीवियों को छोड़ भागा पति!

ट्रेंडिंग वीडियो