AMU में बने राम मंदिर
मंत्री जी यही तक नहीं रुके और उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यानी AMU को लेकर भी बयान दिया। बोले कि, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में राम मंदिर बनना चाहिए। जब राम मंदिर बनेगा तो पहली ईंट मैं स्वयं रखूंगा। अगर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में राम मंदिर बनता है तो मैं अपनी सारी संपत्ति देने के लिए तैयार हूं ।
पहले सीओ ने दिया था बयान
बता दें कि, मंत्री से पहले छह मार्च को शांति समिति की बैठक में संभल सीओ अनुज चौधरी ने भी ऐसा ही एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था की जुम्मा तो साल में कई बार आता है लेकिन होली सिर्फ एक बार आती है। इस बार यह इत्तेफाक ही है कि होली के दिन जुमा पड़ रहा है। जिन लोगों को होली के दिन नमाज पढ़नी है वो अपने घरों में रहकर ही नमाज पढ़ें। घर से बाहर ना निकले। बाद में उन्होंने अपने इस बयान का संशोधन देते हुए कहा था कि मेरा कहने का मतलब यह है कि जिनका दिल बड़ा हो वह घर से बाहर आएं और मिलकर होली खेले लेकिन जिन लोगों को ऐसा लगता है कि उन्हें होली से आपत्ति है या रंग से कोई नुकसान हो सकता है तो वह अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें।