scriptओवरब्रिज के अधूरे कामों का मुद्दा उठाने के बाद आमजन की छलकी पीड़ा | gulabbari rob news | Patrika News
अजमेर

ओवरब्रिज के अधूरे कामों का मुद्दा उठाने के बाद आमजन की छलकी पीड़ा

-लोगों ने बताया बीमार को ले जाती एम्बुलेंस को करना पड़ता है घंटों इंतजार -आमजन उतरा विरोध में, काम जल्दी नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन – फायर ब्रिगेड भी जाम में फंस रही अजमेर. करीब नौ साल पहले शुरू हुए गुलाबबाड़ी ओवर ब्रिज के अधूरे निर्माण का मुद्दा राजस्थान पत्रिका में उठाने के बाद अब क्षेत्रवासियों […]

अजमेरApr 16, 2025 / 10:31 pm

Dilip

gulabbari news

gulabbari news

-लोगों ने बताया बीमार को ले जाती एम्बुलेंस को करना पड़ता है घंटों इंतजार

-आमजन उतरा विरोध में, काम जल्दी नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन

– फायर ब्रिगेड भी जाम में फंस रही
अजमेर. करीब नौ साल पहले शुरू हुए गुलाबबाड़ी ओवर ब्रिज के अधूरे निर्माण का मुद्दा राजस्थान पत्रिका में उठाने के बाद अब क्षेत्रवासियों ने भी आवाज बुलंद की है। क्षेत्रवासियों के अनुसार बरसों से बीमार मरीज को अस्पताल ले जाने, स्कूल, कॉलेज एवं दफ्तर में जाने के दौरान फाटक बंद होने से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। रोजमर्रा की इस परेशानी से ऊप चुके हैं।शहर के गुलाबबाड़ी रेलवे फाटक के आसपास एवं नाका मदार क्षेत्र में निवासियों ने पत्रिका की ओर से उनकी पीड़ा को उजागर करने के लिए साधुवाद दिया।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि जयपुर दिल्ली रेलवे का व्यस्ततम मार्ग होने से यहां ट्रेनों की आवाजाही पूरे दिन रहती है ऐसे में फाटक पूरे दिन बंद होता रहता है। कई बार दो से तीन ट्रेनें गुजारने के कारण दोनों ओर वाहनों की कतारें लग जाती है। कई बार गंभीर रूप से पीडि़त मरीज को अस्पताल ले जाने के दौरान जोखिम हो चुका है। क्षेत्रवासियों ने जल्द काम शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पत्रिका के साथ लोगों ने अपनी व्यथा जाहिर की।
लोगों की पीड़ा उन्हीं की जुबानी

सुबह 7:30 बजे मेरे घर मदार से सैंट फ़्रांसिस स्कूल का रास्ता 10 मिनट का है लेकिन गुलाबबाड़ी फाटक बंद होने पर लगने वाले जाम से बचने के लिए 30 मिनट पहले घर से निकलना पड़ता है। अधूरे ओवर ब्रिज का काम कब पूरा होगा ताकि समय से कामकाज कर सकें।
यश पंवार, छात्र————-

एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड जैसी आपात स्थिति होने के बावजूद कई बार लंबी कतार में गुलाबबाड़ी फाटक पर एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड फंस जाती है, फाटक बंद होने पर गाड़ियों का जाम लग जाता है। ट्रेफिक पुलिस व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग लाइन तोड़ कर वाहन आगे फंसा देते हैं जिससे रोज लंबा लंबा जाम लग जाता है।
सीता कंवर, क्षेत्रवासी

——————

मदार नेहरू नगर में रहता हूं। यहां रोज़ाना गुलाबबाड़ी के फाटक पर लगने वाले जाम का सामना करना पड़ता है,बहुत परेशानी होती है। बच्चों के एग्जाम के समय बच्चों को स्कूल छोड़ने जाने से पहले जाम में फंसना अब आदत बन चुकी है। कंपीटिशन की तैयारी की परीक्षा में एक मिनट देरी होने पर भी परीक्षा में अनुमति नहीं मिलती। ब्रिज का निर्माण बारिश से पहले होना चाहिए।
रवि जोराम, नेहरूनगर निवासी

——————-

गुलाबबाड़ी ओवरब्रिज का कार्य काफ़ी समय से बंद होने के कारण कई महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को फाटक बंद होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पांच साल बीतने को हैं लेकिन समस्या का निदान नहीं हुआ।राहुल राज जाजोट
———————-

फाटक संख्या 44 गुलाबबाड़ी के ओवर ब्रिज का काम काफ़ी लंबे समय से बंद होने से जनता को घंटों जाम में फंसना पड़ता है। इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी किए गए लेकिन सिर्फ लाईटें लगाई गई है। सिर्फ़ लाइट लगी है लेकिन मुख्य समस्या का निवारण ब्रिज बनने से ही होगा। 20 से 25 अप्रेल को जिनशासन तीर्थ मंदिर मदार के शुभारंभ का कार्यक्रम है ऐसे में रेलवे फाटक पर जाम लगेगा इसके लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं।
सुनील धानका – पार्षद वार्ड नम्बर 54

———————-

गुलाबबाड़ी पर रेलवे ओवर ब्रिज गत 2018 में बनना शुरू हो गया लेकिन इसके अंडर पास की डिजायन को लेकर तकनीकी अड़चनों के कारण इसका काम पूरा नहीं हो पा रहा। हारी बीमारी में कोई एम्बुलेंस वग़ैरह टाइम से नहीं पहुंच पाती है। स्कूल जाने में लड़कियों को तक़लीफ़ होती है इस वजह से ओवर ब्रिज प्राथमिकता से बनाया जाना चाहिए।
प्रशांत चौहान

———————–

जनता का पैसा जो टैक्स के माध्यम से सरकार को देते उसका लाभ हमें नहीं मिल पा रहा है। जो सुविधा मिलनी चाहिए वो नहीं मिल पाती है ना रोड सही है ना अतिक्रमण हट रहे। पांच सालों से गुलाब बाड़ी रेलवे फाटक पर जाम अब आम हो गया है। अब जनता से बर्दाश्त नहीं हो रहा।
राजेश जैन

Hindi News / Ajmer / ओवरब्रिज के अधूरे कामों का मुद्दा उठाने के बाद आमजन की छलकी पीड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो