scriptगुर्जर समाज आज करेगा भडाणा का अभिनंदन | gujar news | Patrika News
अजमेर

गुर्जर समाज आज करेगा भडाणा का अभिनंदन

अजमेर. राजस्थान गुर्जर महासभा जिला अजमेर की ओर से वैशाली नगर, देवनारायण मंदिर के पास रविवार सुबह 11.30 बजे देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाणा का अभिनंदन किया जाएगा। इस मौके पर होली स्नेह मिलन समारोह का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम को लेकर शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में महाभा के जिला अध्यक्ष भंवरलाल चौपड़ा […]

अजमेरMar 15, 2025 / 11:25 pm

Dilip

gujar news

gujar news

अजमेर. राजस्थान गुर्जर महासभा जिला अजमेर की ओर से वैशाली नगर, देवनारायण मंदिर के पास रविवार सुबह 11.30 बजे देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाणा का अभिनंदन किया जाएगा। इस मौके पर होली स्नेह मिलन समारोह का भी आयोजन होगा।
कार्यक्रम को लेकर शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में महाभा के जिला अध्यक्ष भंवरलाल चौपड़ा ने बताया कि आयोजन रविवार सुबह 11.30 बजे होगा। ओम प्रकाश भड़ाणा का अभिनंदन करने के बाद समाज के लोग होली मिलन समारोह में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में महंत सुरेशदास महाराज का सान्निध्य रहेगा।
उन्होंने बताया कि नसीराबाद, पीसांगन व सवाईभोज में 28-28 करोड़ के आवासीय विद्यालय, सवाईभोज के पास तालाब सौंदर्यीकरण के लिए 25 करोड़ की स्वीकृति, देवमाली में विकास कार्य व नसीराबाद में कॉलेज छात्राओं के लिए छात्रावास के लिए 4 करोड़ रुपए की स्वीकृत किए जाने पर सरकार का आभार जताया जाएगा। इस मौके पर जयदीप, अंकित गुर्जर, कल्याण भढ़ाणा, रामलाल व सुरेश गुंजल व लक्ष्मण सिंह ने भी संबोधित किया।

Hindi News / Ajmer / गुर्जर समाज आज करेगा भडाणा का अभिनंदन

ट्रेंडिंग वीडियो