कहां गए फुटपाथ शहर के पड़ाव से डिग्गी बाजार जाने के लिए प्लाजा सिनेमा चौराहे से डिग्गी चौक तक सड़क अच्छीखासी चौड़ी है। यहां सड़क की चौड़ाई होने के बावजूद यह सड़क मुश्किल से 20 फीट चौड़ी रह गई है। यहां दोनों ओर फुटपाथ पर कब्जे हैं। कब्जे स्थायी व अस्थायी दोनों प्रकार के हैं। कई ठेले व गुमटियां स्थायी रूप से यहीं बनी हुई हैं। इसके आगे ऑटो रिक्शा व दुपहिया वाहन यहां वहां खड़े नजर आते हैं जिससे सड़क की चौड़ाई घट गई है। यहां पन्नी ग्रान चौक, खादिम मोहल्ला, आशा गंज, डिग्गी सहित इससे सटे आसपास के लोगों की आवाजाही होती है। इसलिए यहां पहले ही आवागमन रहता है। ऐसे में कोई मेला या अन्य आयोजन होने पर यातायात का दबाव बढ़ जाता है। वाहनों के गुजरने के लिए मात्र 20 से 25 फीट जगह भी नहीं मिलती।
पड़ाव के संपूर्ण क्षेत्र में यही हाल सिनेमा रोड, पड़ाव, अपना बाजार, केसरगंज गोल चक्कर तक पर्याप्त चौड़ी सड़क होने के बावजूद यहां सड़क पर अतिक्रमण फैला है। यहां तक सब्जी बेचने वाली महिलाएं सड़क पर चादर बिछा कर सब्जी बेचने लगती है जिससे यहां वाहनों के तेज गति से गुजरने के दौरान दुर्घटना कीआशंका बनी रहती है। इन चौड़ी सड़कों पर भी सुगमता से निकलना दुश्वार हो गया है।