scriptसीएस ने देखे आनासागर के हालात, अफसरों से लिया फीड बैक | cheaf secretry news | Patrika News
अजमेर

सीएस ने देखे आनासागर के हालात, अफसरों से लिया फीड बैक

डीएलबी सैकेट्री से करेंगे चर्चा, 17 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई अजमेर. राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत बुधवार को दूसरे दिन भी अजमेर-पुष्कर के प्रवास पर रहे। उन्होंने सर्किट हाउस से आनासागर झील के हालात देखे। प्रशासनिक अधिकारियों से झील संरक्षण को लेकर चल रहे मामलों की जानकारी ली। आगामी दिनों में मुख्य […]

अजमेरFeb 26, 2025 / 11:45 pm

Dilip

cheaf secretry news

cheaf secretry news

डीएलबी सैकेट्री से करेंगे चर्चा, 17 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

अजमेर. राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत बुधवार को दूसरे दिन भी अजमेर-पुष्कर के प्रवास पर रहे। उन्होंने सर्किट हाउस से आनासागर झील के हालात देखे। प्रशासनिक अधिकारियों से झील संरक्षण को लेकर चल रहे मामलों की जानकारी ली। आगामी दिनों में मुख्य सचिव द्वारा जयपुर में उच्च अधिकारियों व स्वायत्त शासन विभाग के सचिव से चर्चा की जाएगी।कार्रवाई की ली जानकारी
आनासागर के वैटलैंड क्षेत्र में अतिक्रमण, निर्माण कार्यों का मामला गत कई माह से सुर्खियों में है। मुख्य सचिव को इस मामले में 17 मार्च का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुप्रीम कोर्ट में जवाब देना है। इसके चलते उन्होंने बुधवार को शहर की भौगोलिक स्थिति और आनासागर झील को लेकर चल रहे मामलों में अधिकारियों से चर्चा कर प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी ली।करेंगे उच्चाधिकारियों से चर्चा
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि पंत जयपुर में उच्च अधिकारियों, स्वायत्त शासन विभाग के सचिव के साथ बैठक करेंगे। इसके आधार पर रिपोर्ट बनाई जाएगी। गौरतलब है कि एनजीटी व सुप्रीम कोर्ट में आनासागर झील को लेकर मामले विचाराधीन हैं। झील के चारों ओर अवैध निर्माण के मुद्दे पर स्वायत्त शासन विभाग को अपना पक्ष रखना है। साथ ही एक हलफनामा दायर कर स्पष्ट करना होगा कि 21 दिसंबर 2022 के एनजीटी के स्पष्ट आदेशों के बावजूद आनासागर झील के आसपास अवैध निर्माण क्यों किए गए।दोपहर को जयपुर रवाना
सुधांश पंत बुधवार को महाशिवरात्रि पर पुष्कर में सपरिवार धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए। दोपहर में सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद तीन बजे वह जयपुर के लिए रवाना हो गए। संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा, डीआईजी ओमप्रकाश, जिला कलक्टर लोकबंधु, एसपी वंदिता राणा और अन्य मौजूद रहे।

Hindi News / Ajmer / सीएस ने देखे आनासागर के हालात, अफसरों से लिया फीड बैक

ट्रेंडिंग वीडियो