scriptAjmer Crime : बुजुर्ग सास-ससुर और ननद पर बहू ने बरपाया कहर, हैवानियत देख ग्रामीणों को भी आ गया गुस्सा, जानें क्या है मामला | Ajmer Crime Daughter-in-law Wreaked Havoc on Elderly Sas Sasur and Nand Villagers Angry after Seeing Brutality know what is Matter | Patrika News
अजमेर

Ajmer Crime : बुजुर्ग सास-ससुर और ननद पर बहू ने बरपाया कहर, हैवानियत देख ग्रामीणों को भी आ गया गुस्सा, जानें क्या है मामला

Ajmer Crime : अजमेर में बहू ने अपने भाई और अन्य साथियों के साथ मिलकर बुजुर्ग सास-ससुर के साथ हैवानियत दिखाते हुए मारपीट की और उनके हाथ-पैर तोड़ दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर पेट्रोल भी साथ लाए थे। उनका इरादा बुजुर्ग दंपती को जिंदा जलाने का था, लेकिन उनके पास माचिस नहीं थी। गुस्साए ग्रामीणों को देख आरोपी भाग गए।

अजमेरMar 01, 2025 / 09:16 am

Sanjay Kumar Srivastava

Ajmer Crime Daughter-in-law Wreaked Havoc on Elderly Sas Sasur and Nand Villagers Angry after Seeing Brutality know what is Matter
Ajmer Crime : अजमेर में मुहामी के बड़लिया गांव के लीरी का बाड़िया में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। दस साल पहले सास-ससुर को घर से निकाल चुकी बहू ने अब उनके साथ जो किया वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। बहू ने अपने भाई और अन्य साथियों के साथ मिलकर बुजुर्ग सास-ससुर के साथ हैवानियत से मारपीट करते हुए उनके हाथ-पैर तोड़ दिए। दंपती का पुत्र किसी कार्यवश श्रीनगर गया हुआ था।

अपने ही घर से थे बेदखल

बुजुर्ग दंपती देवी सिंह और उनकी पत्नी साबा देवी पिछले दस साल से अपने ही घर से बेदखल थे। बहू पूजा ने उन्हें घर से निकाल दिया था। जिससे मजबूर होकर वे एक झोपड़ी बनाकर किसी तरह अपनी जिंदगी काट रहे थे।

हैवान बने हमलावर

गुरुवार को बहू पूजा ने अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर उन पर कहर बरपा दिया। लाठी-डंडों से बेरहमी से मारकर सास-ससुर के हाथ-पैर तोड़ दिए। ननद लक्ष्मी को भी बुरी तरह पीटा और घसीटा गया।
यह भी पढ़ें

रेलवे का तोहफा, होली-ग्रीष्मावकाश पर चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें कहां होगा ठहराव

जिंदा जलाने को लाए थे पेट्रोल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर पेट्रोल भी साथ लाए थे। उनका इरादा बुजुर्ग दंपती को जिंदा जलाने का था, लेकिन उनके पास माचिस नहीं थी। इसी दौरान आस-पास के ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने से हमलावर भाग निकले।
यह भी पढ़ें

बीसलपुर बांध से आई बड़ी खुशखबरी, इन गर्मियों में नहीं होगी पानी की किल्लत, जानें क्या है मामला

दस साल से झेल रहे थे जुल्म

ग्रामीणों के अनुसार पूजा पिछले दस साल से सास-ससुर पर अत्याचार कर रही थी। उन्हें पहले घर से बाहर निकाला और अब झोपड़ी से भी हटाना चाहती थी। घटना के बाद गांव में आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।
यह भी पढ़ें

SI Paper Leak Case : RPSC के पूर्व सदस्य राइका के बेटा-बेटी सहित 5 थानेदार बर्खास्त, आदेश जारी

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना के समय बुजुर्ग दंपती का पुत्र जय सिंह किसी काम से श्रीनगर गया हुआ था। जब उसे इस हैवानियत की खबर मिली तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पूजा, उसके भाई रवि और अन्य आरोपी धीरज, मोंटू और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Ajmer / Ajmer Crime : बुजुर्ग सास-ससुर और ननद पर बहू ने बरपाया कहर, हैवानियत देख ग्रामीणों को भी आ गया गुस्सा, जानें क्या है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो