scriptप्रेमी की सगाई से अवसाद में आई युवती ने जहर खाकर दी जान | A girl who was depressed due to her boyfriend's engagement committed suicide by consuming poison | Patrika News
अजमेर

प्रेमी की सगाई से अवसाद में आई युवती ने जहर खाकर दी जान

आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज, क्लिनिक पर बिगड़ी तबीयत

अजमेरApr 16, 2025 / 01:57 am

manish Singh

प्रेमी की सगाई से अवसाद में आई युवती ने जहर खाकर दी जान

00प्रेमी की सगाई से अवसाद में आई युवती ने जहर खाकर दी जान

अजमेर(Ajmer NEWS). सोमलपुर दीपदर्शन कॉलोनी निवासी युवती ने सोमवार रात को संदिग्ध हालात में विषाक्त सेवन कर जान दे दी। जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की आपातकालीन इकाई में उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। प्रारंभिक पड़ताल में आया कि दो दिन पहले प्रेमी की सगाई होने से मृतका अवसाद में थी। रामगंज थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू किया है।
पुलिस के अनुसार दीपदर्शन कॉलोनी निवासी रेखा लालवानी ने शिकायत दी कि पुत्री हिना (18) डॉ. हंसराज सामरिया के क्लिनिक पर काम करती थी। 14 अप्रेल शाम 5 बजे क्लिनिक पर जाने के बाद रात 8 बजे तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाए जान की सूचना मिली। सूचना पर वह अस्पताल पहुंची जहां उपचार के दौरान हिना ने दम तोड़ दिया।

जताया शोषण का संदेह

मृतका की मां ने रिपोर्ट में बताया कि हिना की पड़ोसी राघव उर्फ कालू से दोस्ती थी। दो दिन पहले राघव की सगाई होने से हिना अवसाद में थी। उसने राघव पर उसकी पुत्री के शारीरिक शोषण का भी संदेह जताया। जिससे परेशान होकर उसकी बेटी ने विषाक्त सेवन कर लिया। पुलिस ने रेखा लालवानी की रिपोर्ट पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।

प्रेमी को किया था कॉल

पड़ताल में आया कि हिना ने क्लिनिक पर तबीयत बिगड़ने पर राघव को भी कॉल किया था। राघव भी अपने दोस्तों के साथ क्लिनिक पहुंचा। डॉ. हंसराज सामरिया की मदद से हिना को जेएलएन अस्पताल की आपातकालीन इकाई में भर्ती कराया। सूत्रों के अनुसार रामगंज थाना पुलिस ने राघव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

इनका कहना है…

युवती ने संदिग्ध हालात में विषाक्त सेवन कर आत्महत्या की है। मां की रिपोर्ट पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है।
रवीश सामरिया, थानाप्रभारी रामगंज

Hindi News / Ajmer / प्रेमी की सगाई से अवसाद में आई युवती ने जहर खाकर दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो