चार साल पहले मिली थी मंजूरी
राज्य स्तरीय समन्वय समिति ने 2 जुलाई 2021 को अजमेर के लिए बीसलपुर तीसरे चरण की परियोजना को मंजूरी दी थी। इसके बाद कई तकनीकी पेंच आते रहे। जल जीवन मिशन की अवधि 2028 तक बढ़ाने की औपचारिक सूचना नहीं मिली। बीसलपुर में अजमेर क्षेत्र के चिन्हीकरण का कार्य करने में भी विलंब होने से तकनीकी स्वीकृति अटक गई।अजमेर में 2028 तक पानी की उम्मीद
कार्यादेश जारी होने के बाद योजना को 30 माह की अवधि में पूरा करना है। कार्यादेश के बाद सब कुछ ठीक चलने पर अजमेर जिले को बीसलपुर के थर्ड फेज का पानी 2028 से मिलने लगेगा। इसमें जेजेएम कनेक्शन में भी जलापूर्ति की जाएगी।तीन पैकेज में होगा कार्य
पैकेज -1 बीसलपुर बांध के निकट 1000 एमएलडी का कॉमन इंटेक वैल (पंपिंग स्टेशन) बनेगा। बीसलपुर में इसी हिस्से से अनट्रीटेड वाटर लिफ्ट करेंगे। इसे सिंचाई विभाग बनाएगा। लागत- 28. 25 करोड़।2053 तक पेयजल की जरूरत पूरी होगी।
5 टीएमसी पानी बीसलपुर बांध में अजमेर के लिए रिजर्व।
2026 तक ढाई साल में पूरी होनी है योजना।
732 करोड़ कुल लागत।