scriptAhmedabad: मनपा की सामान्य सभा में गूंजा अवैध क्लीनिकल ट्रायल का मुद्दा | The issue of illegal clinical trials was raised in the general meeting of the Municipal Corporation | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: मनपा की सामान्य सभा में गूंजा अवैध क्लीनिकल ट्रायल का मुद्दा

कांग्रेस के पार्षदों ने किया हंगामा

अहमदाबादApr 21, 2025 / 09:40 pm

Omprakash Sharma

वीएस अस्पताल में क्लीनिकल ट्रायल के मुद्दे पर मनपा में कांग्रेस के पार्षद प्रदर्शन करते हुए।

अहमदाबाद महानगरपालिका संचालित शहर के वीएस अस्पताल में अवैध क्लीनिकल ट्रायल का मुद्दा सोमवार को मनपा की सामान्य सभा में भी गूंजा। मनपा में विपक्ष के नेता शहजाद खान पठान व अन्य कांग्रेस के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। पठान ने बैठक के दौरान आठ मुद्दों को उठाया।इसमें वीएस अस्पताल में बिना मंजूरी के बनी एथिकल कमेटी ने 500 मरीजों पर 58 से क्लीनिकल ट्रायल किए। इतनी संख्या में क्लीनिकल ट्रायल हुए इसके बावजूद चिकित्सा अधीक्षक या फिर मनपा उपायुक्त को भी इसकी भनक क्यों नहीं लगी? दवाई कंपनियों की ओर से अवैध क्लीनिकल ट्रायल करने के लिए चिकित्सकों के बैंक खातों में रुपए जमा किए गए इसके बावजूद पता नहीं चला। पुलिस एफआईआर नहीं करने पर भी सवाल उठाए गए। अस्पताल में ठेका पद्धति से सेवा देने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ डीन, चिकित्सा अधीक्षक तथा मनपा उपायुक्त के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई। दवा कंपनियों तथा चिकित्सकों की ओर से कौन-सी दवा और कितने मरीजों पर ट्रायल किया गया इस संबंध में जानकारी छिपाने पर आपत्ति जताई गई।

चिकित्सक प्राइवेट कमेटी बनाकर करते थे ट्रायल

सूत्रों के तहत अस्पताल में एथिकल कमेटी नहीं होने पर चिकित्सकों ने निजी स्तर पर कमेटी बनाई और ट्रायल शुरू किया था। अस्पताल में एक दो वर्ष नहीं बल्कि चार वर्ष से इस तरह के ट्रायल चल रहे थे। इस अवधि में 50 से अधिक ट्रायल किए। अब तक 500 मरीजों पर टेस्ट किए जाने की खबर है।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: मनपा की सामान्य सभा में गूंजा अवैध क्लीनिकल ट्रायल का मुद्दा

ट्रेंडिंग वीडियो