अहमदाबाद के पास घुमा स्थित वशिष्ठ योग आश्रम में आवासीय योग प्रशिक्षण में ये लोग शिरकत कर रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश जैसे कई राज्यों के अलावा अमरीका, अफ्रीका, हॉलैंड और अफ्रीका से कुछ प्रवासी भारतीय (एनआरआई) शामिल हैं।
वशिष्ठ के मुताबिक इस शिविर में कुल 65 लोग भाग ले रहे हैं। अफ्रीका से यहां आईं योगिनी शुक्ला का कहना है कि उनके देश में भी योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम है, लेकिन भारत में इसके प्रशिक्षण लेने की बात ही कुछ और है। कर्नाटक की गीता देवी ने बताया कि अहमदाबाद योग के लिए श्रेष्ठ स्थल के रूप में प्रसिद्ध है।