scriptमेहसाणा : बस-ट्रेलर की भिड़ंत में दो यात्रियों की मौत, 15 घायल | Mehsana: Two passengers killed, 15 injured in bus-trailer collision | Patrika News
अहमदाबाद

मेहसाणा : बस-ट्रेलर की भिड़ंत में दो यात्रियों की मौत, 15 घायल

उंझा-सिद्धपुर हाइवे पर मक्तुपुर के पास दुर्घटना, राजस्थान के बालोतरा से सूरत जा रही थी बस मेहसाणा. जिले के उंझा-सिद्धपुर हाइवे पर उंझा तहसील के मक्तुपुर के पास रविवार देर रात बस-ट्रेलर की भिडंत में दो यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में 15 लोग घायल हो गए।मृतकों में राजस्थान के जालोर जिले की भीनमाल […]

अहमदाबादApr 21, 2025 / 09:38 pm

Rajesh Bhatnagar

उंझा-सिद्धपुर हाइवे पर मक्तुपुर के पास दुर्घटना, राजस्थान के बालोतरा से सूरत जा रही थी बस

मेहसाणा. जिले के उंझा-सिद्धपुर हाइवे पर उंझा तहसील के मक्तुपुर के पास रविवार देर रात बस-ट्रेलर की भिडंत में दो यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में 15 लोग घायल हो गए।
मृतकों में राजस्थान के जालोर जिले की भीनमाल तहसील के रामसीन निवासी महिपालसिंह राजपूत (28), राजस्थान के बालोतरा जिले की सिवाणा तहसील के इंद्राणा निवासी राजेंद्रसिंह राजपुरोहित (36) शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के बालोतरा से सूरत जा रही बस रविवार देर रात मक्तुपुर के पास एक ट्रेलर से टकरा गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर उंझा पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को मेहसाणा, ऊंझा और धारपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए समीप के अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे में मृत महिपालसिंह राजपूत के बहनोई नरेंद्रसिंह ने बताया कि रविवार मध्यरात्रि बाद करीब डेढ़ बजे सूचना मिली। वह सूरत से उंझा पहुंचा। महिपाल उसका साला था, सूरत में साथ में कपड़े का व्यवसाय करता था। गांव में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था।

यह हुए घायल

राजस्थान के सिरोही निवासी प्रवीण पुरोहित, रामसीन निवासी आमुसिंह राजपूत, पिंडवाड़ा निवासी भवराम रबारी, हुसीप निवासी नरपतसिंह खीची, राजस्थान निवासी वेदिया माली, लक्ष्मणराम राजपूत, निखिल जाट, रिंकू कुबावत, गुमानसिंह राजपूत, खमाराम मेघवाल, सुरेश मीना, बालोतरा निवासी जयपाल वैष्णव, उत्तमसिंह पुरोहित, दशरथ राजपूत, सिरोही निवासी राजू भील सहित 15 लोग शामिल हैं।

Hindi News / Ahmedabad / मेहसाणा : बस-ट्रेलर की भिड़ंत में दो यात्रियों की मौत, 15 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो