जांच में सामने आया कि ऑटो चालक ने महज ऑटो के 30 रुपए किराए के लिए यात्री की हत्या कर दी। यह घटना 19 अप्रेल को हुई। यात्री को और एक अन्य व्यक्ति के साथ वाडज बस स्टेशन से बिठाया था। उस व्यक्ति को लखुडी तलाब उतार दिया, जिस व्यक्ति की हत्या हुई उसे कालूपुर जाना था। ऑटो चालक समीर ने कहा कि उसने यात्री से कहा कि वह कालूपुर नहीं जाएगा, नवरंगपुरा तक ही जाएगा। उसके तैयारी दर्शाने पर वह उसे लेकर नवरंगपुरा चार रास्ते के पास जैन देरासर के सामने पहुंचा। वहां उसे उतारा। वहां से दोनों लघुशंका करने गए। वहां उस यात्री ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है, जिससे वह ऑटो का 30 रुपए किराया नहीं दे पाएगा।
ऐसा कहकर वह जैन देरासर की चल दिया। इस बात पर ऑटो चालक समीर को गुस्सा आ गया। उसने आगे जा रहे यात्री को ऑटो से टक्कर कर दी, जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद चालक ने यूटर्न मारा और नीचे गिरे यात्री के पैर से होते हुए ऑटो को निकाल दिया, जिससे जख्मी होने से यात्री की मौत हो गई। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
300 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले
नवरंगपुरा चार रास्ते पर शव मिलने से एलसीबी ने आसपास के इलाके के 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। उसमें एक ऑटो चालक टक्कर मारते हुए नजर आया। नंबर के जरिए पता लगा कि यह ऑटो जूनावाडज नटवास निवासी भूपेंद्र नट की है। वहां जाने पर सामने आया कि मकानों को तोड़ दिया था। मुखबिर से सूचना मिली कि ऑटो चालक सिंधु भवन रोड पर औडा के मकान में रहता है, जिससे वहां पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या का आरोप कबूला है। मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है।