scriptजूनागढ़ : मृगी कुंड में साधु-संतों ने किया स्नान, शाही सवारी निकाली | Mahashivratri fair | Patrika News
अहमदाबाद

जूनागढ़ : मृगी कुंड में साधु-संतों ने किया स्नान, शाही सवारी निकाली

महाशिवरात्रि मेला संपन्न, सफाई कर्मचारियों का सम्मान जूनागढ़. गिरनार पर्वत की गोद में भवनाथ महादेव के सानिध्य में आयोजित महाशिवरात्रि का मेला बुधवार मध्यरात्रि में मृगी कुंड में साधु-संतों के स्नान के साथ संपन्न हुआ। इससे पहले भवनाथ क्षेत्र से साधु-संतों की शाही सवारी निकाली गई।महाशिवरात्रि के मेले में गुजरात सहित देशभर के विभिन्न स्थानों […]

अहमदाबादFeb 27, 2025 / 09:49 pm

Rajesh Bhatnagar

महाशिवरात्रि मेला संपन्न, सफाई कर्मचारियों का सम्मान

जूनागढ़. गिरनार पर्वत की गोद में भवनाथ महादेव के सानिध्य में आयोजित महाशिवरात्रि का मेला बुधवार मध्यरात्रि में मृगी कुंड में साधु-संतों के स्नान के साथ संपन्न हुआ। इससे पहले भवनाथ क्षेत्र से साधु-संतों की शाही सवारी निकाली गई।
महाशिवरात्रि के मेले में गुजरात सहित देशभर के विभिन्न स्थानों से हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। लोगों ने भवनाथ महादेव के मंदिर में दर्शन, पूजा-अर्चना की। गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने गिरनार की तलहटी में स्थित भवनाथ महादेव मंदिर में दर्शन कर राज्य के नागरिकों की शांति, सुरक्षा और प्रगति के लिए प्रार्थना की।
उन्होंने भवनाथ क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों और आश्रमों में साधु-संतों से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। संघवी ने शंभू पंच अग्नि अखाड़ा में गायत्री यज्ञ के समापन में भी भाग लिया।
गृह राज्यमंत्री ने महाशिवरात्रि मेले में स्वच्छता बनाए रखने के लिए सफाई कर्मचारियों की ओर से दिए गए योगदान की विशेष रूप से प्रशंसा की। उन्होंने दत्ता चौक पर सफाई कर्मचारियों को शॉल ओढ़ाकर, मिठाई बांटकर सम्मानित किया तथा उनकी सेवा की सराहना की।

कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का दौरा

उन्होंने भवनाथ पुलिस स्टेशन स्थित कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का दौरा किया तथा सीसीटीवी मॉनिटरिंग की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण में जूनागढ़ पुलिस के कार्य और एकीकृत सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की।
इन विविध कार्यक्रमों में सांसद राजेश चुडास्मा, गुजरात विधानसभा के उप मुख्य सचेतक कौशिक वेकरिया, विधायक संजय कोरडिया, जनक तलाविया, जूनागढ़ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक निलेश जाजडिया, जिला पुलिस अधीक्षक भगीरथसिंह जाडेजा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Hindi News / Ahmedabad / जूनागढ़ : मृगी कुंड में साधु-संतों ने किया स्नान, शाही सवारी निकाली

ट्रेंडिंग वीडियो