Gujarat ATS के उपाधीक्षक एस एल चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में अनिल रावल, अरजण भरवाड, भरत भरवाड़, देहुल भरवाड़, देहुर भोकरवा, जनक पटेल, जय पटेल, जगदीश भुवा, लाखा भरवाड, मनीष रैयाणी, नितेश मीर, रमेश भरवाड़, रिशी देसाई, समीर गधेरिया, विराज भरवाड़, विरम भरवाड़ शामिल हैं। इन्हें सूरत, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, बोटाद से व अन्य शहरों से पकड़ा गया। इनसे 8 रिवॉल्वर, उसके 310 कारतूस, दो पिस्तौल, उसके 88 कारतूस, 12 बोर की पांच गन, उसके 91 कारतूस जब्त किए। इनसे कुल 15 हथियार और 489 कारतूस बरामद हुए।
आरोपियों ने इससे पहले पकड़े गए आरोपी मुकेश बांभा, सेला भरवाड, धैर्य जरीवाला, अर्जुन अलगोतर, ध्वनित मेहता, विशाल पंड्या के जरिए हरियाणा के नूंह में बंदूक की दुकान चलाने वाले सौकत अली, फारुकअली, सोहम अली व आसिफ के जरिए नागालैंड से हथियार का लाइसेंस मंगवाया था। आरोपी लोगों को विवाह, धार्मिक प्रसंग में हथियार दिखाकर आकर्षित करते थे। इस मामले में 108 लोगों विरुद्ध एफआईआर हुई है।
छह के विरुद्ध दर्ज हैं मामले, फिर भी मिला लाइसेंस
जांच में सामने आया कि 6 आरोपियों -अरजण भरवाड, जनक पटेल, जगदीश भुवा, मनीष रैयाणी, रमेश भरवाड, विरम भरवाड के विरुद्ध पहले से मामले दर्ज हैं। इसके बावजूद इनके नाम से हथियार के लाइसेंस बन गए। ऐसे में इनके कैरेक्टर सर्टिफिकेट फर्जी बनाए होने की आशंका है।