scriptमुख्यमंत्री पटेल ने माधवपुर मेले का किया शुभारंभ | Chief Minister Patel inaugurated the Madhavpur fair | Patrika News
अहमदाबाद

मुख्यमंत्री पटेल ने माधवपुर मेले का किया शुभारंभ

पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत की रंग बिरंगी लोक संस्कृति का संगम जामनगर. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को पोरबंदर जिले के माधवपुर में रामनवमी पर्व की संध्या पर भव्य माधवपुर मेले का शुभारंभ किया।द्वारका के नाथ भगवान श्री कृष्ण का अरुणाचल प्रदेश की रुक्मणि के साथ माधवपुर में विवाह हुआ था। इसकी स्मृति में हर […]

अहमदाबादApr 06, 2025 / 10:52 pm

Rajesh Bhatnagar

पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत की रंग बिरंगी लोक संस्कृति का संगम

जामनगर. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को पोरबंदर जिले के माधवपुर में रामनवमी पर्व की संध्या पर भव्य माधवपुर मेले का शुभारंभ किया।
द्वारका के नाथ भगवान श्री कृष्ण का अरुणाचल प्रदेश की रुक्मणि के साथ माधवपुर में विवाह हुआ था। इसकी स्मृति में हर साल राम नवमी से पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत की रंग बिरंगी लोक संस्कृति का संगम यह मेला धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाया जाता है।
सीएम ने केंद्रीय खेल मंत्री सह पोरबंदर के सांसद डॉ. मनसुख मांडविया की विशेष उपस्थिति में मेले का उद्घाटन किया।
उन्होंने इस अवसर पर गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड की ओर से रुक्मणि मंदिर परिसर में 30 करोड़ रुपए के खर्च से तैयार यात्री सुविधा के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।मुख्यमंत्री ने मेघालय, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश सहित पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकारों की ओर से दी गई प्रस्तुति और गुजरात के कलाकारों की कला प्रस्तुति के समन्वय की सराहना की।

Hindi News / Ahmedabad / मुख्यमंत्री पटेल ने माधवपुर मेले का किया शुभारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो