scriptAhmedabad: समाज के लिए उपयोगी बने वह सच्ची शिक्षा: राज्यपाल | Ahmedabad: True education should be useful for the society: Governor | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: समाज के लिए उपयोगी बने वह सच्ची शिक्षा: राज्यपाल

डॉ.बाबा साहेब आंबेडकर विवि के 10 वें दीक्षांत समारोह में 18 हजार विद्यार्थियों को प्रदान की डिग्री

अहमदाबादApr 14, 2025 / 10:29 pm

nagendra singh rathore

baoug
Ahmedabad. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि सच्ची शिक्षा वह है, जो केवल नौकरी के लिए नहीं, बल्कि समाज के लिए उपयोगी बने। वे सोमवार को डॉ.बाबा साहेब आंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी के 10वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। डॉ. आंबेडकर जयंती पर आयोजित इस समारोह में विवि के 18 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। 39 स्वर्ण पदक, 40 रजत पदक और 42 प्रमाणपत्र सहित 121 पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
अध्यक्ष पद से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि माता-पिता, समाज और राष्ट्र की विद्यार्थियों से अपेक्षाएं होती हैं। जो युवा इन तीनों की भावनाओं का सम्मान करता है, समाज और राष्ट्र के लिए अपनी शिक्षा और कौशल का उपयोग करता है, वही सफल माना जाता है। आत्मा, परमात्मा, संसार, सभ्यता और संस्कृति का ज्ञान प्राप्त करना ही शिक्षा का सार है।

मैकेनिकल प्रक्रिया बन कर रह गई पीएचडी: पटेल

शिक्षामंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि सरकार पीएचडी के लिए काफी कुछ कदम उठा रही है, सहायता दे रही है, लेकिन यह कहते हुए दुख होता है, जितनी पीएचडी हुई, उसमें से कितने शोध कार्य समाज के उपयोग में आए, यह सोचने का समय है। शोध को हमने मैकेनिकल प्रक्रिया बना दिया है। हमें शोध को समाज उपयोग में लाने की कोशिश करनी चाहिए।

ईमानदारी, मूल्यनिष्ठा के गुण अहम: पानशेरिया

शिक्षाराज्य मंत्री प्रफुल पानशेरिया ने विद्यार्थियों से कहा कि डिग्री प्राप्त करने के साथ विवेक, ईमानदारी, और मूल्यनिष्ठा के गुणों को विकसित करें। ध्येयनिष्ठा, तेजस्विता और पराक्रम की वृत्ति वाले नचिकेता जैसे नवयुवकों की देश को आवश्यकता है।
यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश कुमार ने नचिकेता, भगीरथ का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि सीखना अभी बंद नहीं हुआ है। निरंतर पढ़ते रहें। अपने ज्ञान का उपयोग देश के समावेशी विकास में करें।

पल्लवी गुप्ते को समरसता अवार्ड

विवि की कुलपति डॉ.अमी उपाध्याय ने इस वर्ष से डॉ.बाबा साहेब आंबेडकर समरसता पुरस्कार देने की घोषणा की। पहला अवार्ड सामाजिक समरसता और महिला सशक्तीकरण में काम करने वाली पल्लवी गुप्ते को दिया गया। विवि के पाटण प्रादेशिक केन्द्र को श्रेष्ठ प्रादेशिक केन्द्र का अवार्ड प्रदान किया गया। विवि के कुलसचिव डॉ.अजय सिंह जाडेजा ने आभार ज्ञापित किया।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: समाज के लिए उपयोगी बने वह सच्ची शिक्षा: राज्यपाल

ट्रेंडिंग वीडियो