गोधरा के पास कबाड़ के गोदाम में आग
टायरों का कबाड़ खाक गोधरा. पंचमहाल जिले में गोधरा के निकट शिमला कबाड़ मार्केट में टायर के गोदाम में कबाड़ के ढेर में मंगलवार को आग लग गई। सूचना मिलने पर गोधरा और कालोल अग्निशमन विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। अग्निशमन विभाग की पांच-छह गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश […]
टायरों का कबाड़ खाक
गोधरा. पंचमहाल जिले में गोधरा के निकट शिमला कबाड़ मार्केट में टायर के गोदाम में कबाड़ के ढेर में मंगलवार को आग लग गई। सूचना मिलने पर गोधरा और कालोल अग्निशमन विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। अग्निशमन विभाग की पांच-छह गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। तीन घंटे से अधिक समय में आग पर काबू पाया गया। गोदाम में रखा अधिकांश टायरों का कबाड़ खाक हो गया। गोधरा-अहमदाबाद मुख्य सड़क के पास गोदाम में आग लगने के कारण ऐहतियात के तौर पर सड़क का एक हिस्सा बंद कर दिया गया। आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।Hindi News / Ahmedabad / गोधरा के पास कबाड़ के गोदाम में आग