scriptगुजरात: 2027 के चुनाव में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस के नेताओं को सौंपा जाएगा टास्क | #Rahulgandhi | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात: 2027 के चुनाव में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस के नेताओं को सौंपा जाएगा टास्क

गुजरात के दौरे पर आए राहुल गांधी ने काम करने वाले नेताओं को पदोन्नत करने का किया निर्णय, 31 मई तक जिला व शहर अध्यक्षों की होगी नियुक्ति

अहमदाबादApr 15, 2025 / 10:45 pm

Omprakash Sharma

अहमदाबाद में राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते।

गुजरात में 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को टास्क सौंपा जाएगा। राज्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नेताओं का प्रमोशन भी होगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अध्यक्षता में मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में जिला पर्यवेक्षकों के ओरिएंटेशन प्रोग्राम और कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक में यह बातें कही गईं।दो दिनों के दौरे पर आए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि आगामी 31 मई तक जिला और शहर अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी बड़े नेताओं की जिम्मेदारी तय होगी।
राहुल की अध्यक्षता में अहमदाबाद में हुई पार्टी के नेताओं और कार्यकर्तओं की बैठकों में इस तरह के कई निर्णयों पर चर्चा की गई। शहर के पालडी स्थित कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में निर्णय किया गया है कि आगामी 31 मई तक जिला और शहर अध्यक्षों की घोषणा की जाएगी। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस समिति नाम के संबंध में परामर्श देगी। इसके बाद अध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी। यह प्रक्रिया आगामी 45 दिन में पूरी कर ली जाएगी। राहुल ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया।

सक्षम व्यक्ति को जिला अध्यक्ष बनाया जाएगा

बैठक में कहा गया है कि सबसे सक्षम व्यक्ति को ही कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष बनाएगी। चयन प्रक्रिया के लिए एआईसीसी के निरीक्षकों को जिले भी आवंटित कर दिए गए हैं। प्रदेश के निरीक्षक किस जिले में जाएंगे इसका निर्णय प्रभारी करेंगे।मंगलवार शाम को सर्किट हाउस में प्रदेश कांग्रेस की कॉर्डिनेशन की बैठक में कहा गया कि चुनाव के दौरान ही सक्रिय रहने वाले नेताओं को टिकट नहीं मिलेगा। लोगों के बीच रहने वाले नेताओं या कार्यकर्ताओं को ही उम्मीदवार बनाया जाएगा। यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिले के अध्यक्षों को मंत्री भी बनाया जाएगा। इस बैठक में राहुल के साथ-साथ पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, गुजरात के प्रभारी मुकुल वासनिक, प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल, विधानसभा में विधायक दल के नेता अमित चावड़ा तथा राज्य के अन्य नेता भी मौजूद रहे।

आज मोडासा में जिला कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

राहुल गांधी गुजरात दौरे के दूसरे व अंतिम दिन बुधवार को उत्तर गुजरात के अरवल्ली जिले के मुख्यालय मोडासा में जिला कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। वे कांग्रेस ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे।

Hindi News / Ahmedabad / गुजरात: 2027 के चुनाव में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस के नेताओं को सौंपा जाएगा टास्क

ट्रेंडिंग वीडियो