scriptRana Sanga Controversy: आगरा में मौजूद थे CM योगी, सपा सांसद के घर बुलडोजर लेकर पहुंची करणी सेना, कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़ | Karni Sena workers vandalized Ram ji lal suman house when cm yogi is in agra | Patrika News
आगरा

Rana Sanga Controversy: आगरा में मौजूद थे CM योगी, सपा सांसद के घर बुलडोजर लेकर पहुंची करणी सेना, कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

Rana Sanga Controversy: आगरा में करणी सेना ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हमला कर दिया। यह हमला तब हुआ, जब सीएम योगी आगरा में मौजूद थे।

आगराMar 26, 2025 / 04:31 pm

ओम शर्मा

आगरा में मौजूद थे CM योगी, सपा सांसद के घर बुलडोजर लेकर पहुंची करणी सेना, कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

आगरा में मौजूद थे CM योगी, सपा सांसद के घर बुलडोजर लेकर पहुंची करणी सेना, कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

Rana Sanga Controversy: आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के सांसद के घर हमला बोल दिया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर के बाहर खड़ी गाड़ियों और कार्यालय में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने लाठीचार्ज करके प्रदर्शनकारियों को भगाया तो उन्होंने पथराव कर दिया।
राज्यसभा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से राणा सांगा पर दिए बयान से नाराज करणी सेना कार्यकर्ताओं ने आवास पर हमला बोल दिया। पुलिस ने जब कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की तो झड़प हो गई। वहीं, कुछ कार्यकर्ता पीछे के गेट से अंदर पहुंच गए। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली हाईवे पर करणी सेना ने जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस के साथ यहां जमकर धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने बमुश्किल स्थिति पर काबू पाया।

जिस वक्त हंगामा हुआ सीएम आगरा में थे मौजूद

ये हंगामा उस समय हुआ जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद आगरा शहर में है। वे दरिया नाथ मंदिर में आयोजित धर्मसभा में मौजूद थे, तभी करणी सेना के सदस्यों और पदाधिकारियों ने राज्यसभा सदस्य के घर पर पहुंचकर तोड़फोड़ की। इससे पुलिस के होश उड़ गए। सीएम  इसके बाद जीआईसी मैदान में आयोजित सुशासन मेले में 635 करोड़ के 128 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
यह भी पढ़ें

सपा नेता की टिप्पणी पर विवाद, राणा सांगा के अपमान से क्षत्रिय समाज में आक्रोश

सपा सांसद ने राणा सांगा क्या बयान दिया था?

दरअसल, सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा (Rana Sanga) को लेकर बयान दिया था। इसे लेकर करणी सेना लगातार विरोध जता रही थी। रामजीलाल सुमन ने संसद में कहा था कि अगर मुसलमानों को बाबर का वंशज कहा जाता है, तो हिंदू गद्दार राणा सांगा के वंशज होने चाहिए। हम बाबर की आलोचना करते हैं। लेकिन, हम राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं करते? रामजीलाल के बयान पर जमकर हंगामा हुआ।

Hindi News / Agra / Rana Sanga Controversy: आगरा में मौजूद थे CM योगी, सपा सांसद के घर बुलडोजर लेकर पहुंची करणी सेना, कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

ट्रेंडिंग वीडियो