scriptTahawwur Rana Extradition: पाकिस्तान ने झाड़ा 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी से पल्ला | Tahawwur Rana Extradition: Pakistan says 26/11 Mumbai Terror Attack accused is Canadian citizen | Patrika News
विदेश

Tahawwur Rana Extradition: पाकिस्तान ने झाड़ा 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी से पल्ला

Tahawwur Rana Brought To India: मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है। तहव्वुर के भारत पहुंचने से पहले ही पाकिस्तान की तरफ से मुंबई आतंकी हमले के आरोपी के बारे में प्रतिक्रिया सामने आई है।

भारतApr 10, 2025 / 04:41 pm

Tanay Mishra

Tahawwur Rana

26/11 Mumbai terror attack accused Tahawwur Rana

26/11 मुंबई आतंकी हमले (Mumbai Terror Attack) के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) के भारत प्रत्यर्पण में कामयाबी मिल गई है। तहव्वुर लंबे समय तक अमेरिका (United States Of America) की जेल में बंद रहा, लेकिन अब आखिरकार भारत सरकार की काफी कोशिशों के चलते तहव्वुर के प्रत्यर्पण (Tahawwur Rana Extradition) में कामयाबी मिली है। तहव्वुर को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की टीम स्पेशल विमान से भारत ला रही है। भारत लाने के बाद तहव्वुर को एनआईए (NIA) के मुख्यालय ले जाया जाएगा, जहाँ सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एनआईए मुख्यालय में तहव्वुर से पूछताछ की जाएगी। तहव्वुर को भारत लाने से पहले ही पाकिस्तान (Pakistan) की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है।

पाकिस्तान ने झाड़ा पल्ला

पाकिस्तान ने तहव्वुर से पल्ला झाड़ लिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में तहव्वुर को कनाडा का नागरिक बताया गया है। इस बयान में कहा गया कि उसने बीते करीब 20 सालों में अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों को रिन्यू नहीं किया है और ऐसे में वह पाकिस्तानी नागरिक नहीं है। गौरतलब है कि तहव्वुर के पास कनाडाई नागरिकता भी है।


यह भी पढ़ें

125% टैरिफ से गंभीर हुआ अमेरिका-चीन ‘टैरिफ वॉर’, जानिए कैसे पड़ेगा दोनों देशों पर असर



क्यों झाड़ा पाकिस्तान ने तहव्वुर से पल्ला?

26/11 मुंबई आतंकी हमले को पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने अंजाम दिया था। इस हमले के समय तहव्वुर, पाकिस्तानी सेना से जुड़ा हुआ था और उसे इस आतंकी हमले के मास्टरमाइंडस में से एक माना जाता है। ऐसे में पाकिस्तान जानता है कि तहव्वुर से भारत में कड़ी पूछताछ की जाएगी और इस दौरान वह इस बात का खुलासा कर सकता है कि मुंबई में हुए इस घातक आतंकी हमले में पाकिस्तान की बड़ी भूमिका थी। वहीं पाकिस्तान ने हमेशा ही इस आतंकी हमले में अपनी भूमिका से इनकार किया है। इसी वजह से पाकिस्तान अब तहव्वुर से पल्ला झाड़ रहा है।

तिहाड़ जेल में रहेगा तहव्वुर

तहव्वुर को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। हालांकि इससे NIA उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश कर सकती है, जिसके बाद उसका मेडिकल टेस्ट होगा और फिर उसे तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में शिफ्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

ट्रंप के टैरिफ पर रोक लगाने से मस्क-ज़ुकरबर्ग को हुआ फायदा, संपत्ति में ज़बरदस्त इजाफा

Hindi News / World / Tahawwur Rana Extradition: पाकिस्तान ने झाड़ा 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी से पल्ला

ट्रेंडिंग वीडियो