पाकिस्तान ने झाड़ा पल्ला
पाकिस्तान ने तहव्वुर से पल्ला झाड़ लिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में तहव्वुर को कनाडा का नागरिक बताया गया है। इस बयान में कहा गया कि उसने बीते करीब 20 सालों में अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों को रिन्यू नहीं किया है और ऐसे में वह पाकिस्तानी नागरिक नहीं है। गौरतलब है कि तहव्वुर के पास कनाडाई नागरिकता भी है।
क्यों झाड़ा पाकिस्तान ने तहव्वुर से पल्ला?
26/11 मुंबई आतंकी हमले को पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने अंजाम दिया था। इस हमले के समय तहव्वुर, पाकिस्तानी सेना से जुड़ा हुआ था और उसे इस आतंकी हमले के मास्टरमाइंडस में से एक माना जाता है। ऐसे में पाकिस्तान जानता है कि तहव्वुर से भारत में कड़ी पूछताछ की जाएगी और इस दौरान वह इस बात का खुलासा कर सकता है कि मुंबई में हुए इस घातक आतंकी हमले में पाकिस्तान की बड़ी भूमिका थी। वहीं पाकिस्तान ने हमेशा ही इस आतंकी हमले में अपनी भूमिका से इनकार किया है। इसी वजह से पाकिस्तान अब तहव्वुर से पल्ला झाड़ रहा है।
तिहाड़ जेल में रहेगा तहव्वुर
तहव्वुर को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। हालांकि इससे NIA उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश कर सकती है, जिसके बाद उसका मेडिकल टेस्ट होगा और फिर उसे तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में शिफ्ट किया जाएगा।