scriptIsrael-Hamas War: गाज़ा में घमासान जारी, इज़रायली हमलों में अब तक 51 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत | Israel-Hamas War: Palestinians death toll crosses 51,000 in Gaza | Patrika News
विदेश

Israel-Hamas War: गाज़ा में घमासान जारी, इज़रायली हमलों में अब तक 51 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच फिर से सीज़फायर लागू करने के विषय में सभी पक्ष प्रयास कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान गाज़ा में घमासान जारी है और साथ ही इस युद्ध की वजह से मरने वाले फिलिस्तीनियों के आंकड़े में इजाफे का सिलसिला भी जारी है।

भारतApr 16, 2025 / 10:08 am

Tanay Mishra

Casualties in Gaza

Casualties in Gaza

इज़रायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच युद्ध जारी है। दोनों पक्षों के बीच फिर से सीज़फायर लागू करने के लिए वार्ता जारी है और मध्यस्थों की भी पूरी कोशिश है कि सीज़फायर लागू करने पर सहमति बन जाए, लेकिन इस दौरान गाज़ा (Gaza) में घमासान जारी है। इज़रायली सेना गाज़ा और आसपास के इलाकों पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है। इससे मुस्लिम फिलिस्तीनियों (Palestinians) को खौफ के साये में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इज़रायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) में इज़रायली हमलों के चलते मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।

गाज़ा में 51 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों ने गंवाई जान

हमास ने 7 अक्टूबर, 2023 को इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागते हुए युद्ध की शुरुआत की थी। साथ ही इज़रायल में घुसपैठ करते हुए भी कत्लेआम मचाया था और कई लोगों को बंधक भी बना लिया था। हमास से बदला लेने के लिए इज़रायल ने भी अपनी सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी जो अभी भी जारी है। इज़रायली हमलों के कारण गाज़ा में अब तक 51 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनी अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसकी पुष्टि गाज़ा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने की।
Dead Palestinians due to Israeli attacks

यह भी पढ़ें

Trending Quiz: 14 देशों से गुज़रती है दुनिया की सबसे लंबी सड़क, क्या आपको पता है नाम?



इज़रायल ने रखा सीज़फायर प्रस्ताव, हमास को नहीं मंजूर शर्त

युद्ध के बीच इज़रायल ने सीज़फायर का नया प्रस्ताव पेश किया गया है। इस प्रस्ताव के अनुसार गाज़ा में अस्थायी रूप से 45 दिन के लिए सीज़फायर लागू किया जाएगा, जिसके बदले में हमास को अपनी कैद से करीब आधे बंधकों को रिहा करना होगा। इस सीज़फायर के ज़रिए स्थायी युद्ध-विराम के लिए वार्ता का रास्ता भी खुलेगा। हालांकि इस प्रस्ताव में एक ऐसी शर्त भी है जो हमास को मंजूर नहीं है। इज़रायल ने मांग की है कि हमास के लड़ाके हथियार डाल दे और हमास इसके लिए तैयार नहीं है। हालांकि हमास सभी बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है लेकिन इसके लिए उसकी मांग है कि युद्ध पर पूरी तरह से विराम लगाया जाए।

यह भी पढ़ें

बाबा वेंगा की स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए डरावनी भविष्यवाणी

Hindi News / World / Israel-Hamas War: गाज़ा में घमासान जारी, इज़रायली हमलों में अब तक 51 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो