क्यों आते हैं भूकंप?
म्यांमार-थाईलैंड के विनाशकारी भूकंप के बाद एक बार फिर लोगों के मन में कई सवाल पैदा हो गए हैं। इनमें से एक है कि “भूकंप क्यों आते हैं?” भूकंप के आने की वजह धरती के भीतर होने वाली हलचल है। इस हलचल से ‘भूकंपीय तरंगें’ (Seismic Waves) के तौर पर इकट्ठी हुई ‘इलास्टिक स्ट्रेन’ नामक ऊर्जा निकलती है, जो धरती में फैलती है और विनाश का कारण बन जाती हैं।
यह भी पढ़ें
Earthquake: म्यांमार-थाईलैंड में भूकंप ने मचाई तबाही, मरने वालों का आंकड़ा 1,000 पार
धरती की संरचना का प्रभाव
बड़े और ज़्यादा घातक भूकंपों से निकलने वाली भूकंपीय तरंगों में धरती की आंतरिक संरचना से जुडी अहम जानकारी होती है। जैसे ही भूकंपीय तरंगें, धरती से होकर गुजरती हैं, वो अपवर्तित हो जाती हैं। कांच के प्रिज़्म से गुज़रने पर प्रकाश की किरणें जिस तरह से झुक जाती हैं, ठीक वैसे ही भूकंपीय तरंगें, धरती से गुज़रने पर अपवर्तित हो जाती हैं। इसकी वजह है भूकंपीय तरंगों की गति, जो धरती के घनत्व पर निर्भर करती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धरती कई परतों से बनी होती है।
यह भी पढ़ें