scriptएमपी में चलती ट्रेन में किन्नरों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, Video | mp news Transgenders beat young man to death in running train video viral | Patrika News
विदिशा

एमपी में चलती ट्रेन में किन्नरों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, Video

mp news: गोंडवाना एक्सप्रेस में 15 मार्च को हुई थी युवक की हत्या, किन्नरों का युवक को पीटते हुए वीडियो वायरल..।

विदिशाMar 20, 2025 / 10:16 pm

Shailendra Sharma

vidisha adarsh
mp news: मध्यप्रदेश के विदिशा से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां चलती ट्रेन में एक युवक की किन्नरों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने किन्नरों को पैसे देने से मना किया था। जिस पर किन्नरों ने विवाद किया औ फिर 8-10 किन्नरों ने मिलकर उसे इतना पीटा कि उसकी जान चली गई। ट्रेन में युवक के साथ किन्नरों के मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

देखें वीडियो-


घटना 15 मार्च की है जब गंजबासौदा का रहने वाला आदर्श विश्वकर्मा नाम का युवक गोंडवाना एक्सप्रेस से वापस गंजबासौदा लौट रहा था। आदर्श भोपाल में नौकरी करता था और रोजाना ट्रेन से अप-डाउन करता था। उस दिन ट्रेन में रात में किन्नरों ने आदर्श से पैसों की मांग की आदर्श ने पैसे देने से मना किया तो विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि किन्नरों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। 8-10 किन्नरों ने चलती ट्रेन में आदर्श को बेरहमी से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

एमपी में लड़की ने प्रेमी से चाचा के बेटे पर चलवाई गोली…



घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें किन्नर आदर्श को ट्रेन की बोगी में बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि आदर्श पर किन्नर लात-घूंसे बरसा रहे हैं उसके ऊपर कूद रहे हैं। हैरानी की बात तो ये है ट्रेन में बहुत सारे लोग थे लेकिन किसी ने भी आदर्श को बचाने और किन्नरों को रोकने की कोशिश नहीं की। विश्वकर्मा समाज ने आदर्श की हत्या पर आक्रोश जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और ट्रेन में किन्नरों के बख्शीश मांगने पर रोक लगाने की मांग की है।

Hindi News / Vidisha / एमपी में चलती ट्रेन में किन्नरों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, Video

ट्रेंडिंग वीडियो