scriptएमपी में बीजेपी नेता की पत्नी की हत्या, घर में इस हाल में मिला शव कि सन्न रह गए लोग | Vidisha BJP Leader Wife Murder Case | Patrika News
विदिशा

एमपी में बीजेपी नेता की पत्नी की हत्या, घर में इस हाल में मिला शव कि सन्न रह गए लोग

Vidisha BJP Leader Wife Murder मध्यप्रदेश में एक पूर्व जनपद सदस्य की हत्या कर दी गई है। महिला की उनके घर में ही हत्या की गई।

विदिशाMar 10, 2025 / 04:12 pm

deepak deewan

Vidisha BJP Leader Wife Murder

Vidisha BJP Leader Wife Murder

Vidisha BJP Leader Wife Murder मध्यप्रदेश में एक पूर्व जनपद सदस्य की हत्या कर दी गई है। महिला की उनके घर में ही हत्या की गई। प्रदेश के विदिशा जिले में यह वारदात हुई। यहां के एक बीजेपी नेता की पत्नी की हत्या की गई है जो खुद भी जनप्रतिनिधि रह चुकी हैं। बताया जा रहा है पूर्व जनपद सदस्य की हत्या कुल्हाड़ी से की गई। वे घर में अकेली थीं। जब पूर्व सरपंच और बीजेपी नेता घर पहुंचे तो पत्नी का शव खून से सना मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई। महिला जनप्रतिनिधि की हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है लेकिन पुलिस जल्द ही राजफाश कर हत्यारे को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई।
विदिशा जिले के जैतपुरा में यह वारदात हुई। यहां पूर्व जनपद सदस्य रानी ठाकुर की हत्या कर दी गई। वे पूर्व सरपंच बीजेपी नेता रामविलास ठाकुर की पत्नी थीं। उनकी हत्या घर में ही की गई। मौके पर पहुंची पुलिस को रानी ठाकुर के खून से सने शव के पास एक कुल्हाड़ी भी मिली है।
बीजेपी नेता रामविलास ठाकुर ने पुलिस को बताया कि खेत से वापस आए और पत्नी को आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं दिया। जब मैं घर के अंदर गया तो पत्नी खून से सनीं बेसुध पड़ी थीं। वहां खून से सनी एक कुल्हाड़ी भी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें: एमपी के बीजेपी नेता का हार्ट अटैक से निधन, शादी में ही आ गई मौत, फैला शोक

पत्नी को इस हाल में देख रामविलास ठाकुर सन्न रह गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। इसके साथ ही मामले की जांच भी शुरु कर दी।
विदिशा के एएसपी प्रशांत चौबे के अनुसार जैतपुरा में महिला की कुल्हाड़ी से हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी हत्या की कोई वजह सामने नहीं आई है। आरोपी को हम जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।

Hindi News / Vidisha / एमपी में बीजेपी नेता की पत्नी की हत्या, घर में इस हाल में मिला शव कि सन्न रह गए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो