scriptहोली पर यूपी में बिक गई 25 करोड़ की शराब, इस साल 20% अधिक हुई बिक्री | varanasi liquor worth over 25 crore sold on holi 20 percent higher sales than last year | Patrika News
वाराणसी

होली पर यूपी में बिक गई 25 करोड़ की शराब, इस साल 20% अधिक हुई बिक्री

पूरे उत्तर प्रदेश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वाराणसी में 25 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई, जो अब चर्चा का विषय बन गया है। यह बिक्री पिछले साल की तुलना में लगभग 20% अधिक रही है।

वाराणसीMar 16, 2025 / 01:05 am

Krishna Rai

up news 2025 holi
होली का त्योहार पूरे देश में हर्षोउल्लास और खुशी के साथ मनाया गया। इस रंगोत्सव पर लोग एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं और स्वादिष्ट खाने का भी लुत्फ उठाते हैं। हालांकि, इस दिन कई लोग शराब का सेवन भी करते हैं। यही कारण है कि पूरे महीने के मुकाबले केवल होली के दिन ही शराब की खपत सबसे ज्यादा होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार होली पर करोड़ों रुपए की शराब बिक गई है जो पिछले सालों की तुलना में 18 से 20 प्रतिशत ज्यादा है।

25 करोड़ रुपये से अधिक की शराब की बिक्री

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शासन के नियमों के तहत होली के दौरान शराब की दुकानें केवल निर्धारित समय तक ही खोली गई थीं। इस दौरान, आबकारी विभाग के मुताबिक, पूरे जनपद में होली के पर्व पर लगभग 25 करोड़ रुपये से अधिक की शराब की बिक्री हुई। यह बिक्री पिछले साल की तुलना में 18 से 20 प्रतिशत अधिक रही है।

होली के पहले ही हो रही थी शराब बिक्री 

होली के दौरान होने वाली शराब की बिक्री पूरे महीने की शराब बिक्री के बराबर मानी जाती है। जनपद के विभिन्न शराब की दुकानों पर होली से पहले ही भारी भीड़ देखी जा रही थी क्योंकि लोग विशेष रूप से इस मौके को खास बनाने के लिए शराब खरीद रहे थे।

Hindi News / Varanasi / होली पर यूपी में बिक गई 25 करोड़ की शराब, इस साल 20% अधिक हुई बिक्री

ट्रेंडिंग वीडियो