scriptवाराणसी में महिला प्लेयर के साथ सात लड़कों ने किया गैंगरेप…रिंग रोड पर दौड़ती रही कार, अंदर युवती को अपनी हवस का शिकार बनाते रहे युवक | Patrika News
वाराणसी

वाराणसी में महिला प्लेयर के साथ सात लड़कों ने किया गैंगरेप…रिंग रोड पर दौड़ती रही कार, अंदर युवती को अपनी हवस का शिकार बनाते रहे युवक

वाराणसी में युवती ने इंटरमीडिएट के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। वह स्पोर्ट्स कोर्स के लिए यूपी कॉलेज में सुबह दौड़ने के लिए जाती थी। पिता वाहन चालक हैं। वह चार बहनों में सबसे छोटी है। एक छोटा भाई भी है। गैंगरेप की घटना के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया, CP मोहित अग्रवाल ने मामले में कड़ी कारवाई करने के निर्देश के साथ ही सभी अधिकारियों की मीटिंग बुलाई है।

वाराणसीApr 07, 2025 / 12:14 pm

anoop shukla

वाराणसी में एक महिला प्लेयर के साथ सड़क पर दौड़ती कार में उसके दोस्त सहित सात अन्य ने बारी बारी से गैंग रेप किया। जब लड़की की हालत बिगड़ने लगी तब सभी आरोपी युवती को उसके घर के पास कार से उतार कर फरार हो गए। अपने को संभालते हुए युवती किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी, घर वाले उसकी स्थिति गंभीर देख हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। घटना दो अप्रैल को लालपुर पांडेपुर थाना क्षेत्र की है। युवा खिलाड़ी के पिता को तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छह खिलाड़ियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें

बिना वीजा और फर्जी आधार के नेपाल बार्डर पर धरी गई थाई युवती…पूछताछ में कई बार एंट्री की बात कबूली, एजेंसियों के कान खड़े

बॉय फ्रेंड के साथ गई थी हुक्का बार, कार में बैठकर दोस्त के साथ निकली

जानकारी के मुताबिक लालपुर पांडेपुर में रहने वाली 18 साल की एथलीट 2 अप्रैल की शाम अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड के साथ सिगरा स्थित हुक्का बार गई। हुक्का बार से निकलते ही बॉयफ्रेंड लड़की को अपने दोस्त की कार में ले गया। दोनों कार की पीछे की सीट पर बैठ गए। सभी फिर कचहरी इलाके में पहुंचे। बॉयफ्रेंड ने अपने एक साथी को कार में पीछे बैठा लिया। फिर कार से हुकुलगंज रोड पर पहुंचा। यहां उसके बॉयफ्रेंड ने अपने एक और दोस्त कार में बैठा लिया।

एक के बाद एक सात युवकों ने किया गैंग रेप

कार फिर रिंग रोड की तरफ चलने लगी । इस दौरान पीछे बैठे लड़की के बॉयफ्रेंड और उसके तीनों दोस्तों ने प्लेयर के साथ रेप किया। कुछ देर बाद प्लेयर के बॉयफ्रेंड ने फोन कर अपने 3 अन्य दोस्तों को भी रिंग रोड पर बुला लिया। यहां से वे तीनों युवक भी कार में बैठ गए। कार में 2 युवक आगे और 5 पीछे बैठे। इसके बाद लड़कों ने कार रिंग रोड से लालपुर की ओर दौड़ा दी। चलती कार में सबसे पहले प्लेयर के बॉयफ्रेंड ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसके दोस्तों ने रेप किया। खिलाड़ी की हालत खराब होने के बाद आरोपी उसे घर से कुछ दूरी पर चलती कार से फेंक कर भाग गए। इसके बाद एथलीट किसी तरह अपने घर पहुंची।

छह आरोपी हिरासत में, एक की तलाश में चल रही है छापेमारी

खिलाड़ी के घर वालों ने बताया कि वे लोग उसे 2 अप्रैल को अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां उसका अभी भी इलाज चल रहा है। रविवार को खिलाड़ी के पिता थाने पहुंचे और शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर छह आरोपियों को पकड़ लिया है। एक की तलाश की जा रही है। पुलिस की एक टीम सिगरा स्थित हुक्का बार में पहुंची और जांच-पड़ताल की। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सिगरा थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि युवती ने जिन हुक्का बार और होटल के बारे में बताया है, उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए।

चंद्रकांत मीना, DCP वरुणा जोन

डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर 6 युवकों को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। कथित हुक्काबार और संबंधित होटलों के सीसीटीवी कैमरे के जरिये अन्य युवकों की पहचान कराई जा रही है।डीसीपी ने बताया कि जिस दिन युवती मिली, उस दिन किसी तरह का आरोप नहीं लगाया था। इसके बाद एक दिन बाद पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस इस संवेदनशील मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Varanasi / वाराणसी में महिला प्लेयर के साथ सात लड़कों ने किया गैंगरेप…रिंग रोड पर दौड़ती रही कार, अंदर युवती को अपनी हवस का शिकार बनाते रहे युवक

ट्रेंडिंग वीडियो