CP की कारवाई में नपे 16 पुलिसकर्मी
इसमें शिवपुर के दरोगा प्रवीण सचान, कैंट थाने का दरोगा आलोक कुमार, उप निरीक्षक अजय त्यागी, विश्वास चौहान, योगेन्द्र नाथ मिश्रा , आकाश सिंह चन्द्रेश प्रसाद अमृत राज, किशन सोनी, सैंकी प्रसाद मनीष कुमार चौधरी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया। सिपाहियों में शामिल कैंट थाने पर तैनात अखिलेश यादव, राम कुमार सिंह, मनीष श्रीवास्तव, रामचन्द्र, मनीष कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया है। सीपी के आदेश पर इन सभी 16 कर्मचारियों के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है।
शहर में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करने का दिए निर्देश
CP वाराणसी मोहित अग्रवाल ने निर्देश दिया कि उन्होंने रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजार, माल, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, संवेदनशील स्थानों एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा प्रबन्ध करते हुए नियमित फुट पेट्रोलिंग की जाये। आवश्यकतानुसार सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरों का उपयोग कर निगरानी करने के लिए कहा। बाजारों में रात में गश्त को प्रभावी बनाना व चोरी की घटनाओं रोकना का निर्देश दिया। जनसुनवाई की प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने के लिए नागरिकों के शिकायतों के निस्तारण का निर्देश दिया।