scriptNSUI ने किया मोहन भागवत का विरोध, कहा- RSS प्रमुख का हिंदुत्व दिखावा | NSUI Protest Against Mohan Bhagwat | Patrika News
वाराणसी

NSUI ने किया मोहन भागवत का विरोध, कहा- RSS प्रमुख का हिंदुत्व दिखावा

NSUI Protest in Varanasi News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत अपने चार दिवसीय दौरे पर वाराणसी में हैं। शुक्रवार को कांग्रेस की भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने मोहन भगवत का विरोध किया। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

वाराणसीApr 04, 2025 / 03:56 pm

Nishant Kumar

NSUI

NSUI Protest against Mohan Bhagwat

Protest against Mohan Bhagwat in Varanasi: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचाल मोहन भागवत चार दिनों के लिए काशी के दौरे पर हैं। गुरुवार की शाम करीब 7 बजे जब मोहन भागवत का काफिला सिगरा चौराहे से गुजर रहा था तभी उससे पहले भारत माता मंदिर के पास NSUI के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। 

मोहन भगवत को गंगाजल देने जा रहे थे कार्यकर्ता 

मोहन भागवत के काफिले के करीब आते ही कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी ओर दौड़ें। पुलिस ने उन्हें रस्सियों से खींचकर पीछे किया। कार्यकर्ता मोहन भागवत को गंगाजल देने जा रहे थें। उनका कहना था कि संघ प्रमुख महाकुंभ स्नान करने नहीं गए, तो यहीं गंगा स्नान कराएंगे।

पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई। मौके पर मौजूद चेतगंज ACP चेतगंज गौरव कुमार के और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बहस हो गई। हंगामा बढ़ते देख पुलिस की अन्य टुकड़ियां बुलाई गईं। करीब 9 लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। 
यह भी पढ़ें

राहुल गांधी को हाईकोर्ट से झटका, वीर सावरकर पर दिए बयान मामले में राहत नहीं

काशी से पूर्वांचल को साधेंगे मोहन भागवत 

वो पूर्वांचल के कई जिलों का भी दौरा करेंगे। संघ प्रमुख मोहन भागवत अपने दौरे के दौरान काशी के अलावा मिर्जापुर, गाजीपुर और सोनभद्र भी जाएंगे। काशी प्रवास के बाद वे 7 अप्रैल को लखनऊ के लिए रवाना होंगे, जहां वे 7 और 8 अप्रैल को रहेंगे। इसके बाद उनका कानपुर जाने का कार्यक्रम है। 30 अप्रैल को काशी में होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में वे एक बार फिर शामिल हो सकते हैं।

Hindi News / Varanasi / NSUI ने किया मोहन भागवत का विरोध, कहा- RSS प्रमुख का हिंदुत्व दिखावा

ट्रेंडिंग वीडियो