मोहन भगवत को गंगाजल देने जा रहे थे कार्यकर्ता
मोहन भागवत के काफिले के करीब आते ही कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी ओर दौड़ें। पुलिस ने उन्हें रस्सियों से खींचकर पीछे किया। कार्यकर्ता मोहन भागवत को गंगाजल देने जा रहे थें। उनका कहना था कि संघ प्रमुख महाकुंभ स्नान करने नहीं गए, तो यहीं गंगा स्नान कराएंगे।
पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई। मौके पर मौजूद चेतगंज ACP चेतगंज गौरव कुमार के और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बहस हो गई। हंगामा बढ़ते देख पुलिस की अन्य टुकड़ियां बुलाई गईं। करीब 9 लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। काशी से पूर्वांचल को साधेंगे मोहन भागवत
वो पूर्वांचल के कई जिलों का भी दौरा करेंगे। संघ प्रमुख मोहन भागवत अपने दौरे के दौरान काशी के अलावा मिर्जापुर, गाजीपुर और सोनभद्र भी जाएंगे। काशी प्रवास के बाद वे 7 अप्रैल को लखनऊ के लिए रवाना होंगे, जहां वे 7 और 8 अप्रैल को रहेंगे। इसके बाद उनका कानपुर जाने का कार्यक्रम है। 30 अप्रैल को काशी में होने वाले सामूहिक विवाह समारोह में वे एक बार फिर शामिल हो सकते हैं।