scriptसाक्षी महाराज बोले- वक्फ ताजमहल, लाल किला,संसद पर कर रहा दावा, बिल से आएगी सच्चाई | Sakshi Maharaj said- Parliament, Red Fort, Taj Mahal Waqf, then what about India? | Patrika News
उन्नाव

साक्षी महाराज बोले- वक्फ ताजमहल, लाल किला,संसद पर कर रहा दावा, बिल से आएगी सच्चाई

Sakshi Maharaj said that Parliament, Red Fort, Taj Mahal Waqf, then what about India?बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि लाल किला, ताजमहल, संसद भवन वक्फ का है तो हिंदुस्तान का क्या है? वक्त संशोधन बिल से पता चल जाएगा की सपा भू-माफिया है या बीजेपी?

उन्नावApr 06, 2025 / 05:22 pm

Narendra Awasthi

Sakshi Maharaj said that Parliament, Red Fort, Taj Mahal Waqf, then what about India? बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि वक्फ संशोधन बिल दूध का दूध पानी का पानी कर देगा कि पार्लियामेंट किसका है? इसके साथ ही उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव पर भी अपनी प्रक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी मजबूत पार्टी है। लेकिन एनडीए के सहयोग से चुनाव लड़ेगी। साक्षी महाराज बीजेपी स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी। बोले बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी और भरोसेमंद राजनीतिक पार्टी है। इस मौके पर सदर विधायक भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

सांसद साक्षी महाराज बोले- वक्फ संशोधन बिल से नेता ऐसे बिलबिला रहे जैसे दवा डालने पर खेत के कीड़े

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने अपने आवास पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर पार्टी का झंडा भी फहराया गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि वक्फ बोर्ड ताजमहल, लाल किला, संसद भवन को अपनी संपत्ति बता रहा है। यह बिल इसीलिए लाया गया है। जिससे कि सच्चाई सामने आ सके कि यह संपत्ति किसकी है? वक्फ संशोधन बिल का यही उद्देश्य है कि संपत्तियों का हकदार कौन है? यह स्पष्ट हो सके। इसमें किसी प्रकार की गलतफहमी ना रहे।

वक्फ बिल बतायेगा भू-माफिया कौन?

अखिलेश यादव ने बीजेपी को सबसे बड़ी भू माफिया पार्टी बताया है के सवाल पर साक्षी महाराज ने कहा कि नाई के बाल कितने हैं? यह खुद ही सामने आ जाएगा। जांच जारी है। सच्चाई सामने आ जाएगी कि भूमिया समाजवादी पार्टी है या बीजेपी? बिहार चुनाव पर उन्होंने कहा कि हम पूर्ण बहुमत में सरकार बनाएंगे।

…तो हिंदुस्तान का क्या है?

साक्षी महाराज ने कहा कि कांग्रेस और अखिलेश तुष्टिकरण की राजनीति करते रहे हैं। वक्फ संशोधन बिल से लाखों लाख मुसलमान को फायदा होने वाला है। उन्होंने बताया कि ताजमहल, सांसद, लाल किला सब वक्फ की संपत्ति है तो हिंदुस्तान का क्या है? वक्फ बिल से किसकी कौन सी संपत्ति है? दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

Hindi News / Unnao / साक्षी महाराज बोले- वक्फ ताजमहल, लाल किला,संसद पर कर रहा दावा, बिल से आएगी सच्चाई

ट्रेंडिंग वीडियो