scriptजल जीवन मिशन: केंद्र, प्रदेश की महत्वाकांक्षी 3322.93 करोड़ की योजना, समय पूरा, काम 69% अधूरा | Center, state ambitious 3322.93 crores scheme: Time up, work 69 percent of incomplete | Patrika News
उन्नाव

जल जीवन मिशन: केंद्र, प्रदेश की महत्वाकांक्षी 3322.93 करोड़ की योजना, समय पूरा, काम 69% अधूरा

Center, state ambitious scheme: Time up, work 69 percent of incomplete उन्नाव में केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की कार्य प्रगति पर है। 3322.93 करोड़ की योजना कई योजना पूरी करने की तारीख 2 महीने पहले निकल चुकी है। लेकिन 31 प्रतिशत कार्य अभी तक पूरा हुआ है।

उन्नावApr 05, 2025 / 07:41 am

Narendra Awasthi

डीएम की समीक्षा बैठक
Center, state ambitious scheme: Time up, work 69 percent of incomplete उन्नाव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है। कार्य को पूर्ण करने की तिथि निकल जाने के बाद मात्र 31 प्रतिशत कार्य पूरा हुआ है। यह जानकारी डीएम और सीडीओ की समीक्षा बैठक में निकल कर सामने आई है। कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में बैठक हुई। डीएम ने जल निगम के अधिशासी अभियंता और मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को निर्देश दिये कि योजना को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल सके।
यह भी पढ़ें

बंगाल की खाड़ी का नया सिस्टम: आंधी तूफान, मूसलाधार बारिश का तांडव, इन क्षेत्रों में बरसेगी आफत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जल जीवन मिशन योजना फेज-4 के अन्तर्गत कार्य चल रहे हैं। जिसे मेघा इंजीनियरिंग एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड करा रही है। योजना की समीक्षा बैठक में डीएम ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक जल जीवन मिशन योजना की स्थिति अच्छी नहीं है। इसके पूर्ण कराने की तिथि 26 जनवरी 2025 निर्धारित की गयी थी।‌ 3322.93 करोड़ की भौतिक प्रगति केवल 31 प्रतिशत है।

खराब सड़कों को भी ठीक कराया जाए

डीएम ने कहा कि पाइपलाइन बिछाये जाने के कल दौरान खराब हुई सड़कों को तत्काल ठीक कराया जाए। जन जागरूकता के लिए आईईसी की गतिविधियों को बढ़ाया जाए। बैठक कार्यों की प्रगति पाइपलाइन बिछाई जाने के लिए तोड़ी गई सड़कों के पुनर्स्थापना के कार्यों की प्रगति भूमि उपलब्धता आदि की समीक्षा की गई। डीएम ने निर्देश दिए की केंद्र प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को जल्द से जल्द पूरा किया जाए जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को गुणवत्ता युक्त शुद्ध जल मिल सके। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी व संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Hindi News / Unnao / जल जीवन मिशन: केंद्र, प्रदेश की महत्वाकांक्षी 3322.93 करोड़ की योजना, समय पूरा, काम 69% अधूरा

ट्रेंडिंग वीडियो