scriptएमपी में टाइगर से लड़ा डॉग, मालिक को बचाने में गंवाई जान… | mp news Dog fought with tiger lost life while saving owner's life | Patrika News
उमरिया

एमपी में टाइगर से लड़ा डॉग, मालिक को बचाने में गंवाई जान…

mp news: टाइगर ने युवक पर किया हमला तो जर्मन शेफर्ड डॉग आया बचाने, जान गंवाकर मालिक को बचाया…।

उमरियाFeb 28, 2025 / 10:23 pm

Shailendra Sharma

dog fight tiger
mp news: डॉग बेहद वफादार जानवर होता है, वो मुश्किल आते पर अपने मालिक की जान बचाता है ये बात आपने अक्सर सुनी होगी और फिल्मों में ऐसा देखा भी होगा। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें मालिक की जान बचाने के लिए वफादार डॉग टाइगर (Tiger) से लड़ गया। डॉग को टाइगर अपनी मजबूत पकड़ में भरकर जंगल में ले गया लेकिन इसके बावजूद डॉग उसकी पकड़ से छूट गया। हालांकि गंभीर रूप से घायल होने के कारण कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना उमरिया में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सटे गांव भरहुत की है। यहां रहने वाला युवक शिवम बड़गैया अपने पालतू जर्मन शेफर्ड डॉग के साथ गांव के बाहर घूम रहा था। तभी अचानक वहां पर बाघ (tiger) आ गया। बाघ ने शिवम पर हमले की कोशिश की लेकिन तभी वफादार डॉग मालिक को बचाने के लिए तेज तेज भौंकने लगा। जिसके कारण बाघ रूक गया लेकिन फिर डॉग पर ही अटैक कर दिया।
यह भी पढ़ें

एमपी में रिश्वतखोरों पर ताबड़तोड़ एक्शन, 1 दिन में पकड़ाए 5 रिश्वतखोर…

dog

बाघ डॉग की तरफ दौड़ा और उसे अपने मजबूत जबड़े में दबाकर गांव के बाहर ले गया। इस दौरान कुत्ते ने भी बाघ से लड़ने और खुद को बचाने की कोशिश की और किसी तरह अपने आप को बाघ के जबड़े से छुड़ा लिया। जबड़े से छूटने के बाद डॉग फिर गुर्राया और खड़ा हो गया तो बाघ उसे छोड़कर जंगल की तरफ लौट गया। घायल हालत में डॉग को मालिक शिवम जिला मुख्यालय पर पशु चिकित्सक के पास लेकर आए लेकिन वहां कुछ घंटे बाद डॉग की मौत हो गई।

Hindi News / Umaria / एमपी में टाइगर से लड़ा डॉग, मालिक को बचाने में गंवाई जान…

ट्रेंडिंग वीडियो