scriptCyber Fraud: पुत्री के विवाह के लिए पैसा निकलवाने बैंक पहुंचे पिता का खाली हो गया खाता | Patrika News
उमरिया

Cyber Fraud: पुत्री के विवाह के लिए पैसा निकलवाने बैंक पहुंचे पिता का खाली हो गया खाता

खाते में थे आठ लाख से अधिक, पीडि़त ने एसपी को आवेदन देकर की जांच की मांग

उमरियाFeb 25, 2025 / 04:13 pm

Ayazuddin Siddiqui

खाते में थे आठ लाख से अधिक, पीडि़त ने एसपी को आवेदन देकर की जांच की मांग

खाते में थे आठ लाख से अधिक, पीडि़त ने एसपी को आवेदन देकर की जांच की मांग

जनपद पंचायत मानपुर अंतर्गत ग्राम टिकुरी निवासी अधिवक्ता तेजराज सिंह चतुर्वेदी सायबर फ्रॉड का शिकार हो गए। उनके बैंक खाते से 8 लाख 89 हजार रुपए निकल गए हैं। पीडि़त ने मामले की शिकायत साइबर सेल सहित पुलिस अधीक्षक उमरिया से की है। अधिवक्ता तेजराज सिंह चतुर्वेदी ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि वह न तो एटीएम कार्ड का उपयोग करता और न ही नेट बैंकिंग चलाता और न ही यूपीआई का उपयोग करता। जब वह अपनी पुत्री के विवाह के लिए बीते दिन पैसा निकलवाने बैंक गया तो वहां से पता चला कि उसके खाते में राशि है ही नहीं। इतना सुनते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। बैंक से डिटेल की मदद मांगी तो बैंक प्रबंधन ने मदद की बजाए मामले से पल्ला झाड़ लिया।
पीडि़त की माने तो अंतिम बार अपने बैंक खाते से 9 फरवरी को 50 हजार रुपए बैंक शाखा में उपस्थित होकर निकाला था। इसके पूर्व वह 6 फरवरी को भारतीय स्टेट बैंक के सामने कियोस्क के माध्यम से 30 हजार रुपए निकाले थे। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर जांच की मांग की है।

Hindi News / Umaria / Cyber Fraud: पुत्री के विवाह के लिए पैसा निकलवाने बैंक पहुंचे पिता का खाली हो गया खाता

ट्रेंडिंग वीडियो