उज्जैन में 2028 में सिंहस्थ कुंभ आयोजित किया जाना है। इसके लिए स्थायी कुंभ सिटी बनाई जाएगी। उज्जैन विकास प्राधिकरण ने इसकी योजना तैयार की है। हालांकि किसान इसका विरोध कर रहे हैं। अब सिंहस्थ कुंभ मेला अधिकारी आशीष सिंह ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।
मेला अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि कुंभ सिटी का विकास 2378 हेक्टेयर जमीन पर 5 हजार करोड़ रुपए की लागत से किया जाने की योजना है। यहां चौड़ी सड़कें होंगी, हॉस्पिटल, स्कूल, बनेंगे और खूबसूरत चौराहे विकसित किए जाएंगे। इसे विश्वस्तरीय शहर के रूप में बनाया जाएगा।
यह भी पढ़े :
आतंकियों से बाल-बाल बचे छिंदवाड़ा के कांग्रेस नेता, गोलियों की आवाज सुनकर भागे लेकिन बनाते रहे रील आशीष सिंह ने बताया कि सिंहस्थ की जमीन पर नया धार्मिक शहर बनेगा। कुंभ नगरी बनाने की प्रदेश की यह पहली ऐसी योजना होगी, जिसमें इतने बड़े स्तर पर कार्ययोजना बनाकर नया शहर विकसित किया जाएगा।
किसानों को दोगुना मुआवजा दिया जाएगा
मेला अधिकारी आशीष सिंह ने इसे किसानों के लिए भी बेहद लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि किसानों को दोगुना मुआवजा दिया जाएगा और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। सभी किसानों को 18 मीटर चौड़ी रोड पर जमीन दी जाएगी।
भूमि अधिग्रहण का विकल्प
जो किसान लैंड पुलिंग के लिए तैयार नहीं हैं, उन्हें भूमि अधिग्रहण का विकल्प दिया जाएगा। ऐसे किसान कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार दोगुना मुआवजा प्राप्त कर अपनी भूमि दे सकते हैं। योजना से जमीन की कीमत बढ़ेगी और किसान प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से जमीन बेच सकेंगे।