scriptएमपी में ट्रेन में आग से यात्रियों में मची भगदड़, धमाकों की आवाज सुन सहमे लोग | mp news Fire broke out in generator coach of Bikaner Bilaspur Express train near Ujjain | Patrika News
उज्जैन

एमपी में ट्रेन में आग से यात्रियों में मची भगदड़, धमाकों की आवाज सुन सहमे लोग

mp news: जिस कोच में आग लगी थी उसे दूसरे कोचों से अलग कर इंजन से ले जाकर किया गया दूर…।

उज्जैनApr 06, 2025 / 06:40 pm

Shailendra Sharma

ujjain
mp news: मध्यप्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर सामने आई है यहां ट्रेन नम्बर 20846 बीकानेर बिलासपुर एक्सप्रेस में उज्जैन के शिवपुरा स्टेशन के पास आग लग गई। ट्रेन से धुंआ उठने के साथ तेज धमाकों की आवाज आई जिसके कारण यात्री दहशत में आ गए और ट्रेन के रूकते ही अपनी अपनी जान बचाकर ट्रेन से नीचे उतर आए। आग ट्रेन के जनरेटर कोच लगी थी । ट्रेन के गार्ड और अन्य स्टाफ ने सूझबूझ दिखाते हुए कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
देखें वीडियो-

आग लगने से जनरेटर के अंदर हुए धमाके

बताया गया है कि जनरेटर कोच में वायरिंग फाल्ट होने के कारण आग लगी थी। आग लगते ही जनरेटर के अंदर तेज धमाकों के साथ वायरिंग फॉल्ट हुई। इससे धुआं बाहर निकलने लगा। जब लोगों ने धुंआ निकलते देखा और तेज धमाकों की आवाज सुनी तो वो दहशत में आ गए और ट्रेन के रूकते ही अपने अपने कोच से नीचे उतर गए। कुछ ही देर में पूरी ट्रेन खाली हो गई और अफरा तफरी का माहौल बन गया। करीब पौन घंटे तक यह स्थिति बनी रही।

यह भी पढ़ें

बेटे ने पिता को दिलाया इंसाफ, 11 साल बाद वापस मिली आरक्षक की नौकरी



कोच को ट्रेन से किया गया अलग


जनरेटर कोच में आग लगते ही गार्ड और अन्य स्टाफ ने फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग को थोड़ा धीमा किया और इसके बाद जनरेटर कोच को बाकी कोच से अलग किया। ट्रेन का इंजन जनरेटर कोच को बाकी कोच से दूर ले गया। इसके कारण करीब 45 मिनट तक ट्रेन वहीं पर खड़ी रही। जनरेटर कोच को ट्रेन के कोच से अलग करने के बाद ट्रेन रवाना हो पाई। राहत की बात है कि घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है।

Hindi News / Ujjain / एमपी में ट्रेन में आग से यात्रियों में मची भगदड़, धमाकों की आवाज सुन सहमे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो