आग लगने से जनरेटर के अंदर हुए धमाके
बताया गया है कि जनरेटर कोच में वायरिंग फाल्ट होने के कारण आग लगी थी। आग लगते ही जनरेटर के अंदर तेज धमाकों के साथ वायरिंग फॉल्ट हुई। इससे धुआं बाहर निकलने लगा। जब लोगों ने धुंआ निकलते देखा और तेज धमाकों की आवाज सुनी तो वो दहशत में आ गए और ट्रेन के रूकते ही अपने अपने कोच से नीचे उतर गए। कुछ ही देर में पूरी ट्रेन खाली हो गई और अफरा तफरी का माहौल बन गया। करीब पौन घंटे तक यह स्थिति बनी रही।बेटे ने पिता को दिलाया इंसाफ, 11 साल बाद वापस मिली आरक्षक की नौकरी
कोच को ट्रेन से किया गया अलग
जनरेटर कोच में आग लगते ही गार्ड और अन्य स्टाफ ने फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग को थोड़ा धीमा किया और इसके बाद जनरेटर कोच को बाकी कोच से अलग किया। ट्रेन का इंजन जनरेटर कोच को बाकी कोच से दूर ले गया। इसके कारण करीब 45 मिनट तक ट्रेन वहीं पर खड़ी रही। जनरेटर कोच को ट्रेन के कोच से अलग करने के बाद ट्रेन रवाना हो पाई। राहत की बात है कि घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है।