scriptUdaipur Crime : उदयपुर में बाइक टच होने के बाद बवाल, एक पक्ष ने की चाकूबाजी, मौके पर पहुंचा 5 थानों का जाप्ता | Stabbing after bike collision in Udaipur, three injured | Patrika News
उदयपुर

Udaipur Crime : उदयपुर में बाइक टच होने के बाद बवाल, एक पक्ष ने की चाकूबाजी, मौके पर पहुंचा 5 थानों का जाप्ता

Stabbing in Udaipur: डिप्टी छगन पुरोहित ने बताया कि बाइक टच होने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। जो एक बार शांत हो गया, लेकिन फिर दूसरा पक्ष कुछ साथियों को लेकर आया और दोनों के बीच झड़प हुई।

उदयपुरMar 24, 2025 / 04:34 pm

Rakesh Mishra

Stabbing in Udaipur
राजस्थान के उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र में मुख्य बापू बाजार के पास नाडाखाड़ा क्षेत्र में सोमवार को दो पक्षों के बीच चाकूबाजी की घटना के बाद माहौल गर्मा गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। आस-पास के बाजार बंद करा दिए गए।
सूचना पर डिप्टी छगन पुरोहित सहित करीब 5 थाने के सीआई जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। मामला बाइक टच होने को लेकर शुरू हुआ था। इसके बाद दोनों पक्ष शांत होकर वहां से चले गए थे। इसके बाद दूसरा पक्ष अपने कुछ साथियों को लेकर वहां पहुंचा। फिर से दोनों पक्षों में झड़प हुई। इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। हालांकि इसमें दो से तीन लोगों को मामूली चोट लगी है। एहतियात के तौर पर पुलिस जाप्ता लगा हुआ है।
यह वीडियो भी देखें

हमले में 3 घायल

डिप्टी छगन पुरोहित ने बताया कि बाइक टच होने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। जो एक बार शांत हो गया, लेकिन फिर दूसरा पक्ष कुछ साथियों को लेकर आया और दोनों के बीच झड़प हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटाया गया। साथ ही जो घायल हैं, उन्हें एमबी हॉस्पिटल पहुंचाकर इलाज कराया जा रहा है। घायलों में करीब 3 लोग हैं, जिनके मामूली चोट लगी हैं। आरोपियों को डिटेन कर लिया है। उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Hindi News / Udaipur / Udaipur Crime : उदयपुर में बाइक टच होने के बाद बवाल, एक पक्ष ने की चाकूबाजी, मौके पर पहुंचा 5 थानों का जाप्ता

ट्रेंडिंग वीडियो