scriptJaipur Crime : जयपुर में पुलिस ने निकाला गैंगस्टरों का जुलूस, मोबाइल-डायरी बरामद, अब खुलेंगे कई राज | Rajasthan Crime Jaipur Police Took Out Gangsters Procession Mobile and Diary Recovered Now Many Secrets Revealed | Patrika News
जयपुर

Jaipur Crime : जयपुर में पुलिस ने निकाला गैंगस्टरों का जुलूस, मोबाइल-डायरी बरामद, अब खुलेंगे कई राज

Jaipur Crime : जयपुर के संजय सर्कल थाना पुलिस ने गैंगस्टरों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

जयपुरMar 24, 2025 / 09:19 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Crime Jaipur Police Took Out Gangsters Procession Mobile and Diary Recovered Now Many Secrets Revealed

पुलिस ने हथियार के साथ पकड़े गए गैंगस्टरों का निकाला जुलूस

Jaipur Crime : जयपुर के संजय सर्कल थाना पुलिस ने गैंगस्टरों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पकड़े गए गैंगस्टरों का जुलूस निकाला और उन्हें शास्त्री नगर, खलील चौराहा, मदरसा फैजान जैसी जगहों पर घुमाया। इन गैंगस्टरों का सरगना शाहिद सरकार और वसीम उर्फ मोटा हैं, जो टशन दिखाकर नए लड़कों को गैंग में शामिल करते थे। गैंग ने अब तक 150 से ज्यादा लड़कों को अपने गिरोह में शामिल किया है। यह गिरोह जयपुर के क्लबों, बार मालिकों और सटोरियों को धमका कर पैसे वसूलता था। बदमाश व्यापारियों को भी डराकर उनसे बंधी वसूलते थे। साथ ही, गैंगस्टर गाड़ियों को जलाने और तोड़ने जैसे अपराधों में भी शामिल थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर तीन मोबाइल और डायरी भी बरामद की हैं, जो गिरोह के कई राज खोल सकती हैं।

संबंधित खबरें

सरगना शाहिद सरकार की तलाश में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि, गैंगस्टरों ने शास्त्री नगर महात्मा गांधी कॉलोनी स्थित एक मकान के सीढ़ियों के नीचे अंडरग्राउंड बना रखा था, ताकि पुलिस से बच सके। मकान पर ताला लगा रहता था और जब किसी चीज की जरूरत होती थी तो फोन करके सामान मंगा लिया जाता था। एक व्यक्ति आकर उन्हें सामान दे जाता था और वापस ताला लगाकर चला जाता था। पुलिस अब सरगना शाहिद सरकार की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें

जयपुर में हुआ रोचक क्राइम, घर के बाहर खड़ी थी Thar कार, अचानक 2 युवक आए, आग लगा कर भाग गए

हथियारों की भी होती थी सप्लाई

पूछताछ में गैंगस्टरों ने बताया कि वह बदमाशों के लिए हथियार भी उपलब्ध करवाते थे। यह हथियार कौन-कौन से होते थे और इन हथियारों को वह किससे लेकर आते थे। इसके बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। माना जा रहा है कि हथियार तस्करी के बारे में भी पुलिस को अहम सुराग मिल सकते है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Crime : जयपुर में पुलिस ने निकाला गैंगस्टरों का जुलूस, मोबाइल-डायरी बरामद, अब खुलेंगे कई राज

ट्रेंडिंग वीडियो