— चाकू लगने के बाद भी परिवादी ने नहीं छोड़ा था बैग परिवादी अमित सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि वह राइटर सेफ गार्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता है। 14 सितम्बर को सवीना 100 फीट रोड से बाइक पर बैंक का कलेक्शन लेकर 11 बजे एक्सिस बैंक पहुंचा था। गाड़ी को वह उपकार शॉप के बाहर पार्क कर रहा था, इस दौरान तीनों आरोपी आए और बैग छीनने का प्रयास करते हुए चाकू से उसके पेट में तीन वार कर दिए। परिवादी ने उसके बावजूद बैग नहीं छोड़ा और वह खून से लथपथ हालत मेंं ही बैग सहित बैंक में घुस गया। उसे गंभीर घायलावस्था में एमबी चिकित्सालय ले गए, जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।