scriptब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan रैंप वॉक के दौरान लड़खड़ाईं, वीडियो देख फैंस को हुई चिंता | Hina-khan-breast-cancer-ramp-walk-video-surfaces | Patrika News
TV न्यूज

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan रैंप वॉक के दौरान लड़खड़ाईं, वीडियो देख फैंस को हुई चिंता

Hina Khan Video: कैंसर से जूझ रही हिना खान का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इसमें वो रैंप पर वॉक करती दिख रही हैं। इसको देखने के बाद उनके फैंस चिंतित दिखाई दे रहे हैं।

मुंबईApr 14, 2025 / 12:09 pm

Jaiprakash Gupta

Hina-khan-breast-cancer-ramp-walk-video-surfaces

हिना खान

Hina Khan Instagram Video: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। पिछले साल उन्होंने इस बीमारी की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी, जिससे उनके फैंस हैरान रह गए थे। हालांकि, बीमारी के बावजूद हिना का आत्मविश्वास बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है।

हिना खान फैशन शो में बनीं शोस्टॉपर

हिना हाल ही में एक फैशन शो में डिजाइनर कियायो के लिए शोस्टॉपर बनीं। उन्होंने रैंप पर फुल-स्लीव जैकेट और लंबी ब्लैक फ्लोई स्कर्ट पहनी थी। इस ड्रेस में हिना बेहद खूबसूरत और आत्मविश्वासी नजर आईं।
यह भी पढ़ें

Aishwarya Rai की शादी से पहले जया बच्चन ने मांगी थी ये दुआ, झूठ-सच से है जुड़ी, सामने आया वीडियो

रैंप पर गिरते-गिरते बचीं हिना

रैंप वॉक करती हिना खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो दो बार लड़खड़ाती नजर आती हैं। लंबी स्कर्ट में उनका पैर फंस जाता है जिससे उनका बैलेंस बिगड़ जाता है। हालांकि, वो खुद को संभालती हैं और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढ़ती हैं।
यह भी पढ़ें

तलाक के 6 साल बाद इमरान खान ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों टूटी शादी, GF को लोग कहते थे होमव्रेकर

फैंस ने किया हिना के जज्बे को सलाम

हिना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस उनके हौसले की तारीफ कर रहे हैं। किसी ने कहा- “शेर खान वापस आ गया” तो कोई बोला- “ये है असली स्ट्रांग वीमेन।” हालांकि, कुछ लोग उनके लिए चिंता भी जाहिर करते दिखे। 
यह भी पढ़ें

Tamannaah Bhatia ने विजय वर्मा से क्यों किया ब्रेकअप, सामने आया बड़े साउथ इंडियन स्टार का नाम

कीमोथेरेपी से ऐसा हुआ था हाल 

कुछ सप्ताह पहले अभिनेत्री ने अपने बदरंग नाखूनों की एक तस्वीर पोस्ट की थी और इसे “कीमोथेरेपी का दुष्प्रभाव” बताया था। हिना के काले और टूटे नाखूनों को दिखाने वाली फोटो से पता चल रहा था कि कीमोथेरेपी से शरीर पर कितना बुरा असर पड़ता है।

हिना खान की वेब सीरीज 

वर्क फ्रंट की बात करें तो हिना खान हाल ही में वेब सीरीज गृह लक्ष्मी में नजर आई थीं। शो में हिना एक साधारण गृहिणी का किरदार निभाती हैं जो शहर की ड्रग दुनिया की राजरानी बन जाती है। इसका प्रीमियर 16 जनवरी को एपिक ऑन पर हुआ।

Hindi News / Entertainment / TV News / ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan रैंप वॉक के दौरान लड़खड़ाईं, वीडियो देख फैंस को हुई चिंता

ट्रेंडिंग वीडियो