तपने लगा जलभराव क्षेत्र
तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही बांध का जलभराव क्षेत्र भी दिन में तपने लगा है। तपते जलभराव से बांध में मत्स्य आखेट (मछली शिकार) के लिए दौड़ती नौकाएं भी दोपहर को किनारे लगने लगी हैं, वहीं नौकाओं पर मछुआरे तिरपाल या कपड़े की छांव बनाकर गर्मी से राहत का जतन कर रहे हैं।यूं हुई घटत
जानकारी के अनुसार अगस्त से अक्टूबर तक रोजाना एक सेंमी घटा है। नवम्बर से फरवरी में नहरों से सिंचाई के चलते रोजाना डेढ़ सेंमी घटा है और अप्रेल में नहरें बंद होने के बावजूद रोजाना एक से डेढ़ सेंमी की रफ्तार से घटा है।Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, आज भी होगी बारिश, चलेगी अंधड़
बीते दिनों के आंकड़े
3 अप्रेल – 313.62 आरएल मीटर TMC 25.6654 अप्रेल – 313.60 आरएल मीटर TMC 25.527
5 अप्रेल – 313.59 आरएल मीटर TMC 25.456
6 अप्रेल – 313.58 आरएल मीटर TMC 25.389
7 अप्रेल – 313.57 आरएल मीटर TMC 25.320 ।