विजय सेतुपति के को-स्टार रहे एस.एस स्टेनली का निधन
S.S Stanley Dies: साउथ इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर आ रही है। फेमस निर्माता और एक्टर एस.एस स्टेनली ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 60 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। वह काफी समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। ऐसे में उन्होंने चेन्नई के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। वहीं उनका निधन हुआ। उनके निधन की खबर फैलने के बाद, इंडस्ट्री के कई स्टार्स और दोस्तों ने परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। तमिल फिल्म इंडस्ट्री को उनकी मौत से बड़ी क्षति पहुंची है। सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
एक्टर एस.एस स्टेनली एक्टर के अलावा एक फिल्म निर्माता भी है। एस.एस स्टेनली महाराजा फिल्म में विजय सेतुपति के को-स्टार थे। एस.एस स्टेनली ने महेंद्रन और सासी जैसे दिग्गज निर्देशकों के साथ यात्रा शुरू की थी। एक दशक से ज्यादा समय तक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने के बाद, उन्होंने 2002 में आई फिल्म “अप्रैल माधाथिल” जो तमिल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इस फ़िल्म में स्नेहा और श्रीकांत मुख्य भूमिका में थे।
एस.एस स्टेनली को कई फ़िल्में बनाने के बाद साल 2007 में ज्ञान राजशेखरन की फिल्म ‘पेरियार’ में अपने किरदार के लिए सराहना मिली थी। इसके बाद वह अ ‘रावणन’, ‘आनंदवन कट्टलाई’, ‘सरकार’ और ‘बोम्मई नयागी’ जैसी कई फ़िल्मों में सहायक भूमिकाओं में नजर आए थे। आखिरी बार वह ‘महाराजा’ फिल्म में नजर आए थे जिसमें विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में थे।