इस जगह का है वीडियो
यह वीडियो सागर रोड़ पर पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चैकिंग का बताया जा रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर कह रहे हैं कि पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के नाम पर इसी प्रकार से परेशान किया जा रहा है। इस घटना के बाद किसी ने ट्रेफिक पुलिस की ओर से तत्काल ही किया गया चालान भी सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस मामले में ट्रेफिक पुलिस कर्मी अफरोज खान का कहना था कि यह बिना हेलमेट के वाहन चला रही थी, इसके लिए इनका चालान काटा गया है। इसे लेकर ही यह विवाद कर रही थी। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर गलत तरीके से प्रचारित किया है।
मामले में ये भी सामने आया है कि महिला पुलिसकर्मी ने पीड़िता बैंक कर्मचारी सपना यादव का हाथ भी मरोड़ा जिससे उससे हाथ में फ्रैक्चर भी हो गया है। हालांकि, इस खबर की अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।