scriptमहिला कर्मचारी के साथ पुलिस ने की अभद्रता, छीना मोबाइल, वीडियो वायरल | Video Viral of female Police misbehaved with female employee of HDFC Bank during checking in tikamgarh mp | Patrika News
टीकमगढ़

महिला कर्मचारी के साथ पुलिस ने की अभद्रता, छीना मोबाइल, वीडियो वायरल

Video Viral: ट्रेफिक पुलिस का युवती से विवाद का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में ट्रैफिक पुलिस एक महिला का फोन छीनते हुए दिखाई दे रही है।

टीकमगढ़Apr 23, 2025 / 03:18 pm

Akash Dewani

Video Viral: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। ट्रैफिक महिला पुलिस का एक एचडीएफसी बैंक की महिला कर्मचारी का एक युवती से विवाद का वीडियो सामने आया है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में महिला पुलिसकर्मी युवती का मोबाइल छीनने का प्रयास कर रही है और युवती उससे मोबाइल की जांच करने एवं किसी प्रकार की गलती न होने की बात कह रही है।यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं ट्रेफिक पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर चालान काटने की बात कह रही है।
यह भी पढ़ें

उज्जैन में मंदिर के अंदर बुजुर्ग ने पढ़ी नमाज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस जगह का है वीडियो

यह वीडियो सागर रोड़ पर पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चैकिंग का बताया जा रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर कह रहे हैं कि पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के नाम पर इसी प्रकार से परेशान किया जा रहा है। इस घटना के बाद किसी ने ट्रेफिक पुलिस की ओर से तत्काल ही किया गया चालान भी सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस मामले में ट्रेफिक पुलिस कर्मी अफरोज खान का कहना था कि यह बिना हेलमेट के वाहन चला रही थी, इसके लिए इनका चालान काटा गया है। इसे लेकर ही यह विवाद कर रही थी। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर गलत तरीके से प्रचारित किया है।
मामले में ये भी सामने आया है कि महिला पुलिसकर्मी ने पीड़िता बैंक कर्मचारी सपना यादव का हाथ भी मरोड़ा जिससे उससे हाथ में फ्रैक्चर भी हो गया है। हालांकि, इस खबर की अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

Hindi News / Tikamgarh / महिला कर्मचारी के साथ पुलिस ने की अभद्रता, छीना मोबाइल, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो