
स्पा सेंटर में पकड़ाया सेक्स रैकेट
छिंदवाड़ा के देहात थाना अंतर्गत परासिया मार्ग पर परतला क्षेत्र में मंगलवार को सीएसपी, महिला थाना प्रभारी तथा देहात पुलिस ने मिलकर स्पा सेंटर पर दबिश दी। ओसिन थाई स्पा नाम से संचालित इस स्पा सेंटर में पुलिस को कुछ महीनों से अनैतिक गतिविधियां संचालित होने की शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने दबिश दी तो मौके से मणिपुर व असम की दो युवतियों मिलीं तथा दो ग्राहक मिले हैं। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक चीजें बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों में स्पा का संचालक रामगोपाल कुमार निवासी राजस्थान, मैनेजर पृथ्वीराज चौहान निवासी दोसा राजस्थान तथा ग्राहक दीपक चौधरी सिवनी तथा दिनेश भगत सिवनी शामिल है।